रांची: रांची रेलवे स्टेशन से चोरी हुए 9 माह के मासूम शुभम का चार दिन बीत जाने के बाद भी अब पुलिस उसका सुराग तक हासिल नहीं कर पाई है. पुलिस की कई टीमें अलग-अलग जगह बच्चे की तलाश में छापेमारी कर रही हैं, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है. वहीं बच्चे के माता पिता बेचैन स्थिति में चार दिनों से स्टेशन पर ही डेरा डाले हुए हैं.
चार दिन से स्टेशन पर ही भटक रहे मां-बाप
रांची रेलवे स्टेशन के बाहर से चोरी कर लिया गया मासूम शुभम किन हालात में है और किनके पास है, यह जानने के लिए पुलिस की टीम लगातार प्रयास कर रही है. लेकिन चार दिन बाद भी 9 माह का शुभम मिल नहीं पाया है. शुभम के मां और पिता रांची रेलवे स्टेशन पर ही चार दिनों से भटक रहे हैं. कभी वे पत्रकारों को फोन करते हैं, तो कभी पुलिस को. सवाल दोनों से एक ही रहता है कि बाबू का कुछ पता चला क्या, लेकिन पुलिस के पास इसका फिलहाल कोई जवाब नहीं है. शुभम के पिता अमित लोहरा ने बताया कि जब तक उनका बच्चा नहीं मिल जाता वे घर नहीं लौटेंगे.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बीते रविवार की देर रात 9 माह के शुभम को चोरों ने तब गायब कर दिया जब वह अपनी दादी के साथ सो रहा था, बच्चे के गायब करने की पूरी वारदात रांची रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी थी. उसके बाद से पुलिस बच्चे की तलाश कर रही है.
लातेहार का है परिवार
झारखंड के लातेहार के गारू के रहने वाले प्रदीप लोहरा और उनकी पत्नी नीना देवी अपने नौ माह के बच्चे शुभम को अगरतला से रांची लौटे थे. लातेहार की ट्रेन नहीं मिलने की वजह से प्रदीप परिवार के साथ स्टेशन के बाहर ही रात गुजारा था. उसी दौरान उनका बच्चा गायब हो गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद चुटिया और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची. रांची रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी खंगालने पर पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा, फुटेज के आधार पर पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि अब तक पुलिस को आरोपी का नाम और पता नहीं मिल सका है. मामले में प्रदीप के बयान पर चुटिया थाने में तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
अगरतला से छह माह बाद रांची लौटा था प्रदीप
प्रदीप ने बताया कि वह अगरतला में ईंट भट्टा में काम करता है, छह महीने के बाद वह रविवार की शाम साढ़े चार बजे रांची पहुंचा था. उन्हें रांची से ट्रेन से लातेहार जाना था, लेकिन ट्रेन नहीं मिलने की वजह से वह स्टेशन में ही परिवार के साथ रुक गया. प्लेटफार्म में जगह नहीं मिलने की वजह से वह स्टेशन के बाहर टिकट काउंटर के पास परिवार के साथ चला गया और वहीं पर रात गुजारा. उसके साथ उसकी पत्नी, नौ माह का शुभम और उनकी मां के अलावा ईंट भट्टा में साथ काम करने वाला एक अन्य परिवार के लोग भी थे.
बच्चे की तलाश के लिए टीम का गठन
चुटिया थाना प्रभारी उमाशंकर ने बताया कि जिला पुलिस और रेलवे पुलिस की ओर से एक टीम का गठन किया गया है और दोनों टीमें मिलकर बच्चा चोर की तलाश कर रही हैं, उम्मीद है जल्द ही बच्चा बरामद हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:
रांची रेलवे स्टेशन पर 9 महीना का बच्चा हुआ चोरी, चोर की तलाश में जुटी रेलवे पुलिस और स्थानीय थाना की पुलिस - Child Theft in Ranchi
हजारीबाग से लापता बच्चा कोडरमा में बरामद, दो लाख 95 हजार में हुआ था सौदा, बच्चा चोर गिरोह के छह लोग गिरफ्तार