ETV Bharat / state

यूपीएससी की कर रहा था तैयारी, साथियों के साथ मिलकर नांगलोई में व्यवसायी को गोली मारकर 10 लाख लूटे - Nangloi robbery case - NANGLOI ROBBERY CASE

पुलिस ने नांगलोई में व्यवसायी को गोली मारकर 10 लाख रुपये की लूट मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में से एक यूपीएससी की तैयारी कर रहा है.

नांगलोई में गोली मारकर लूट की वारदात का खुलासा
नांगलोई में गोली मारकर लूट की वारदात का खुलासा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 9, 2024, 7:23 PM IST

अमित वर्मा (Etv Bharat)

नई दिल्ली: आउटर जिले के नांगलोई इलाके में एक सितंबर को गोली मारकर 10 लाख रुपये की डकैती के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी यूपीएससी की तैयारी कर रहा है. इस सेंसेशनल मामले को सुलझाने के दौरान पुलिस ने 1100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि आरोपियों ने अपने ऊपर चढ़े कर्ज को चुकाने के लिए लूट की इस वारदात को अंजाम दिया.

आउटर जिले के डीसीपी जिमी चिरम के अनुसार पुलिस ने जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान कुलदीप, आर्यन, तीर्थ राज नारायण और शिवम पांडे के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से लगभग 5:25 लाख कैश बरामद किया है. इसके अलावा एक वारदात में इस्तेमाल एक पिस्टल, चोरी की एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया.

पुलिस के अनुसार इसी महीने की 1 तारीख को एक पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें रोहतक रोड पर पेट्रोल पंप पर फायरिंग की जाने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची नांगलोई थाना पुलिस ने वहां सौरभ गुप्ता को घायल अवस्था में पाया. बुलेट इंजरी की वजह से उसे महाराजा अग्रसेन अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच के दौरान यह पता चला कि सौरभ इसी इलाके में शुगर ट्रेडिंग बिजनेस करते हैं. वारदात वाले दिन वह अपनी गाड़ी से जा रहे थे.

ये भी पढ़ें: द‍िल्‍ली हर‍ियाणा में गन प्‍वाइंट पर करते थे डकैती, क्राइम ब्रांच ने द्वारका से दबोचे वांटेड इंटरस्‍टेट लुटेरे

पेट्रोल पंप के पास दो लड़के आए और उनका बैग छीनने की कोशिश की जिसमें लगभग 10 लाख रुपये और लैपटॉप था. सौरव ने इसका विरोध किया तो आरोपियों उन पर गोली चला दी. गोली लगने के बाद सौरभ गिर पड़े और आरोपी उनका बैग लेकर फरार हो गए.

इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई. जांच के दौरान टीम ने वारदातस्थल के साथ-साथ आसपास के तमाम इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. पुलिस को तीन सस्पेक्ट बाइक से जाते नजर आए. उस आधार पर पुलिस की टीम नांगलोई मार्केट से मंगोलपुरी की तरफ जाने वाले रोड से होते हुए रोहिणी के इलाके तक जा पहुंची और इस दौरान 1100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे को चेक किया. जिसके बाद एक आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी हुई. उसकी निशानदेही पर बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें: तांबे से भरे ट्रकों को लूट लेता था मेवाती गैंग का कुख्‍यात बदमाश, स्‍पेशल सेल ने पलवल से दबोचा

पूछताछ में गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने खुलासा किया की वारदात को अंजाम देने के बाद यह लोग कुल्लू मनाली चले गए थे और वहां होटल में रहने खाने और घूमने पर इन्होंने लूटेंगे पैसे में से अधिकतर पैसा खर्च कर दिया इसके अलावा इन लोगों पर जो कर्ज थे उसे कर्ज को भी चुकाया फिलहाल चारों आरोपी बिहार जेल पहुंच चुके हैं. पूछताछ में गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने खुलासा किया की वारदात को अंजाम देने के बाद यह लोग कुल्लू मनाली चले गए थे और वहां होटल में रहने खाने और घूमने पर इन्होंने लूटे हुए पैसे में से अधिकतर पैसा खर्च कर दिया इसके अलावा इन लोगों पर जो कर्ज थे उस कर्ज को भी चुकाया। फिलहाल चारों आरोपी बिहार जेल पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में सब्जी विक्रेता से लूट, फ्लाईओवर से फेंका, एक दिन बाद होश आने पर पहुंचा पुलिस के पास

अमित वर्मा (Etv Bharat)

नई दिल्ली: आउटर जिले के नांगलोई इलाके में एक सितंबर को गोली मारकर 10 लाख रुपये की डकैती के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी यूपीएससी की तैयारी कर रहा है. इस सेंसेशनल मामले को सुलझाने के दौरान पुलिस ने 1100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि आरोपियों ने अपने ऊपर चढ़े कर्ज को चुकाने के लिए लूट की इस वारदात को अंजाम दिया.

आउटर जिले के डीसीपी जिमी चिरम के अनुसार पुलिस ने जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान कुलदीप, आर्यन, तीर्थ राज नारायण और शिवम पांडे के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से लगभग 5:25 लाख कैश बरामद किया है. इसके अलावा एक वारदात में इस्तेमाल एक पिस्टल, चोरी की एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया.

पुलिस के अनुसार इसी महीने की 1 तारीख को एक पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें रोहतक रोड पर पेट्रोल पंप पर फायरिंग की जाने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची नांगलोई थाना पुलिस ने वहां सौरभ गुप्ता को घायल अवस्था में पाया. बुलेट इंजरी की वजह से उसे महाराजा अग्रसेन अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच के दौरान यह पता चला कि सौरभ इसी इलाके में शुगर ट्रेडिंग बिजनेस करते हैं. वारदात वाले दिन वह अपनी गाड़ी से जा रहे थे.

ये भी पढ़ें: द‍िल्‍ली हर‍ियाणा में गन प्‍वाइंट पर करते थे डकैती, क्राइम ब्रांच ने द्वारका से दबोचे वांटेड इंटरस्‍टेट लुटेरे

पेट्रोल पंप के पास दो लड़के आए और उनका बैग छीनने की कोशिश की जिसमें लगभग 10 लाख रुपये और लैपटॉप था. सौरव ने इसका विरोध किया तो आरोपियों उन पर गोली चला दी. गोली लगने के बाद सौरभ गिर पड़े और आरोपी उनका बैग लेकर फरार हो गए.

इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई. जांच के दौरान टीम ने वारदातस्थल के साथ-साथ आसपास के तमाम इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. पुलिस को तीन सस्पेक्ट बाइक से जाते नजर आए. उस आधार पर पुलिस की टीम नांगलोई मार्केट से मंगोलपुरी की तरफ जाने वाले रोड से होते हुए रोहिणी के इलाके तक जा पहुंची और इस दौरान 1100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे को चेक किया. जिसके बाद एक आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी हुई. उसकी निशानदेही पर बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें: तांबे से भरे ट्रकों को लूट लेता था मेवाती गैंग का कुख्‍यात बदमाश, स्‍पेशल सेल ने पलवल से दबोचा

पूछताछ में गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने खुलासा किया की वारदात को अंजाम देने के बाद यह लोग कुल्लू मनाली चले गए थे और वहां होटल में रहने खाने और घूमने पर इन्होंने लूटेंगे पैसे में से अधिकतर पैसा खर्च कर दिया इसके अलावा इन लोगों पर जो कर्ज थे उसे कर्ज को भी चुकाया फिलहाल चारों आरोपी बिहार जेल पहुंच चुके हैं. पूछताछ में गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने खुलासा किया की वारदात को अंजाम देने के बाद यह लोग कुल्लू मनाली चले गए थे और वहां होटल में रहने खाने और घूमने पर इन्होंने लूटे हुए पैसे में से अधिकतर पैसा खर्च कर दिया इसके अलावा इन लोगों पर जो कर्ज थे उस कर्ज को भी चुकाया। फिलहाल चारों आरोपी बिहार जेल पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में सब्जी विक्रेता से लूट, फ्लाईओवर से फेंका, एक दिन बाद होश आने पर पहुंचा पुलिस के पास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.