संभल: संभल हिंसा के उपद्रवियों की धरपकड़ अभियान की रफ्तार पुलिस ने तेज कर दी है. पुलिस ने हिंसा में शामिल चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब तक पुलिस कुल 39 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अभी और उपद्रवियों की तलाश हो रही है.
संभल में बीती 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भारी बवाल हुआ था. इस दौरान पथराव, फायरिंग और आगजनी हुई थी. इस हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी जबकि 29 पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे. पुलिस ने इस मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल सहित 6 लोगों के खिलाफ अलग-अलग गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था जबकि 2750 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी.
इसके बाद पुलिस ने हिंसा में शामिल लोगों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान शुरू की और धरपकड़ अभियान शुरू कर दिया. पुलिस ने इस मामले में चार और उपद्रवियों अनस, सूफियान, तनवीर और शारिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. संभल जिले की सदर कोतवाली और नखासा थाना पुलिस ने दो-दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
इस बारे में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि अब तक कुल 39 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है. एसपी ने बताया कि संभल हिंसा में शामिल किसी भी उपद्रवी को छोड़ा नहीं जाएगा. आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
संभल हिंसा में 4 और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 39 उपद्रवी अरेस्ट - SAMBHAL VIOLENCE
Sambhal Violence: पुलिस ने धरपकड़ अभियान किया तेज. कई आरोपियों की तलाश अभी हो रही.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 10, 2024, 8:36 AM IST
संभल: संभल हिंसा के उपद्रवियों की धरपकड़ अभियान की रफ्तार पुलिस ने तेज कर दी है. पुलिस ने हिंसा में शामिल चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब तक पुलिस कुल 39 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अभी और उपद्रवियों की तलाश हो रही है.
संभल में बीती 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भारी बवाल हुआ था. इस दौरान पथराव, फायरिंग और आगजनी हुई थी. इस हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी जबकि 29 पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे. पुलिस ने इस मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल सहित 6 लोगों के खिलाफ अलग-अलग गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था जबकि 2750 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी.
इसके बाद पुलिस ने हिंसा में शामिल लोगों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान शुरू की और धरपकड़ अभियान शुरू कर दिया. पुलिस ने इस मामले में चार और उपद्रवियों अनस, सूफियान, तनवीर और शारिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. संभल जिले की सदर कोतवाली और नखासा थाना पुलिस ने दो-दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
इस बारे में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि अब तक कुल 39 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है. एसपी ने बताया कि संभल हिंसा में शामिल किसी भी उपद्रवी को छोड़ा नहीं जाएगा. आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.