ETV Bharat / state

कड़ब में छिपा रखा था 50 लाख का डोडा चूरा, किसान गिरफ्तार

कपासन थाना इलाके में पुलिस ने कड़ब में छिपाकर रखे 14 कट्टे डोडाचूरा के जब्त किए हैं. पुलिस ने आरोपी किसान को पकड़ा है.

DODACHURA SEIZED FROM CHITTORGARH
कड़ब में छिपा रखा था 50 लाख का डोडा चूरा, किसान गिरफ्तार (Photo ETV Bharat Chittorgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 11, 2024, 5:22 PM IST

चित्तौड़गढ़: कपासन थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए खेत में मक्का की कड़ब में छिपाकर रखा करीब 50 लाख का डोडा चूरा जब्त किया है. पुलिस ने इस मामले में किसान को भी गिरफ्तार किया है.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम व धरपकड़ को लेकर सोमवार तड़के उप निरीक्षक लादूलाल गश्त कर रहे थे. इस दौरान सूचना मिली कि रेण का खेड़ा खातियाखेड़ी से अरनियाबांध की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर मदनलाल जाट के खेत में मक्का की कड़ब में अफीम डोडा चूरा अवैध रूप से छिपाया हुआ है.

पढ़ें: स्टोन पाउडर और स्क्रैप की आड़ में तस्करी, गुजरात ले जा रहे थे अवैध डोडाचूरा, ट्रक चालक सहित दो गिरफ्तार

पुलिस उप निरीक्षक लादूलाल जाप्ते के साथ मदनलाल जाट के खेत पर पहुंचे. यहां जाट के खेत की मेड़ पर मक्का की कड़ब के बीच प्लास्टिक के कट्टे व कपड़े के बोरे छिपा रखे थे. पुलिस ने इनकी जांच की तो प्लास्टिक के 14 कट्टों व कपड़ों के बोरो में कुल 369 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा भरा पाया गया. पुलिस ने इसे जब्त कर लिया. साथ ही आरोपी की मोटरसाइकिल को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया. आरोपी के विरूद्ध पहले भी तस्करी के प्रकरण दर्ज है. कार्रवाई करने गई पुलिस टीम में एसआई लादूलाल, एएसआई तेजमल, हेड कांस्टेबल लालाराम, सिपाही सुनील कुमार महेन्द्रसिंह, राजेश, मोहन, शोभालाल और युवराजसिंह शामिल थे.

चित्तौड़गढ़: कपासन थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए खेत में मक्का की कड़ब में छिपाकर रखा करीब 50 लाख का डोडा चूरा जब्त किया है. पुलिस ने इस मामले में किसान को भी गिरफ्तार किया है.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम व धरपकड़ को लेकर सोमवार तड़के उप निरीक्षक लादूलाल गश्त कर रहे थे. इस दौरान सूचना मिली कि रेण का खेड़ा खातियाखेड़ी से अरनियाबांध की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर मदनलाल जाट के खेत में मक्का की कड़ब में अफीम डोडा चूरा अवैध रूप से छिपाया हुआ है.

पढ़ें: स्टोन पाउडर और स्क्रैप की आड़ में तस्करी, गुजरात ले जा रहे थे अवैध डोडाचूरा, ट्रक चालक सहित दो गिरफ्तार

पुलिस उप निरीक्षक लादूलाल जाप्ते के साथ मदनलाल जाट के खेत पर पहुंचे. यहां जाट के खेत की मेड़ पर मक्का की कड़ब के बीच प्लास्टिक के कट्टे व कपड़े के बोरे छिपा रखे थे. पुलिस ने इनकी जांच की तो प्लास्टिक के 14 कट्टों व कपड़ों के बोरो में कुल 369 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा भरा पाया गया. पुलिस ने इसे जब्त कर लिया. साथ ही आरोपी की मोटरसाइकिल को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया. आरोपी के विरूद्ध पहले भी तस्करी के प्रकरण दर्ज है. कार्रवाई करने गई पुलिस टीम में एसआई लादूलाल, एएसआई तेजमल, हेड कांस्टेबल लालाराम, सिपाही सुनील कुमार महेन्द्रसिंह, राजेश, मोहन, शोभालाल और युवराजसिंह शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.