नाहन: मुख्य बाजार सहित अन्य स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है. इसके लिए न केवल जिला बल्कि बाहर से भी पुलिस फोर्स को मंगवाया गया है. वहीं, कथित आरोपी की दुकान से जबरन सामान फेंकने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. हालांकि शहर में माहौल पूरी तरह से शांत है, लेकिन एहतियात के तौर पर शहर को पुलिस के कड़े पहरे में रखा गया है.
एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि आरोप यह है कि उत्तर प्रदेश के एक युवक ने ईद के मौके पर एक कथित पशु कुर्बानी की फोटो व्हाट्सएप पर अपलोड कर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. इस मामले को लेकर हिंदू पक्ष के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और उनकी भावनाओं को देखते हुए इस मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 295ए के तहत केस दर्ज किया है. युवक की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
एसपी ने बताया कि मामले में आरोपी बनाया गया युवक नाहन में दुकान करता था, लेकिन पुलिस जांच में यह सामने आया है कि उसने इस घटना को अपने पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के शामली में अंजाम दिया और उसके बाद जो फोटो स्टेटस पर अपलोड की, उससे यहां के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. दूसरी तरह इस मामले में जहां प्रदर्शन के दौरान दुकान को नुकसान पहुंचाया गया और जबरन सामान फेंका गया, तो उसमें भी संबंधित लोगों के खिलाफ नियमों के तहत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. एसपी ने कहा कि गत दिवस पीस कमेटी की बैठक भी शहर के सभी समुदाय के लोगों से शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई, जिसके बाद शहर में माहौल पूरी तरह से शांत है.
एसपी मीणा ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए शहर के प्रमुख बाजारों व चौराहों पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. खासतौर पर बाजार में सुरक्षा बढ़ाई गई है, क्योंकि आरोपी यही बाजार में दुकान करता था. लिहाजा दुकानों सहित अन्य सुरक्षा की दृष्टि से यहां सुरक्षा कड़ी की गई है. नाईट पैट्रोलिंग को भी बढ़ा दिया गया है. साथ ही पूरे जिला से भी अतिरिक्त फोर्स बुलाई गई है और जिला के बाहर से भी एक रिजर्व फोर्स आई है, जिसकी तैनाती की जा रही है. पूरे मामले को लेकर गुप्त तरीके से भी नजर रखी जा रही है. अभी शहर में स्थिति शांतिपूर्ण है. एसपी ने यह भी कहा कि सभी पुलिस थानों को निर्देश दिए जा रहे है कि प्रवासी लोगों की पूरी वेरिफिकेशन कर डाटा तैयार किया जाए.