छपरा: बिहार के छपरा से देह व्यापार का धंधा किए जाने का मामला सामने आया है. जनता बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए गुरुवार को एक होटल विवाह भवन को अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाए जाने के कारण सील कर दिया है. उक्त बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक सारण डॉक्टर कुमार आशीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.
छपरा का एक होटल सील: डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर उक्त होटल में छापेमारी कर 6 युवक युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था. इस संबंध में जनता बाजार थाना में एक कांड भी दर्ज किया गया था. उसी कड़ी में त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी अंचलाधिकारी लहलादपुर और जनता बाजार थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में उक्त सामंत होटल विवाह भवन को सील किया गया है.
"6 लोगों को पकड़ा गया है. उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गयी थी. उनमें से तीन युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था."- डॉक्टर कुमार आशीष,पुलिस अधीक्षक, सारण
सामंत होटल /विवाह भवन को किया गया सील :-#SaranPolice #HainTaiyaarHum #Bihar #BiharPolice pic.twitter.com/IJReQ0fwoN
— SARAN POLICE (@SaranPolice) August 22, 2024
आर्केस्ट्रा की आड़ में देह व्यापार: गौरतलब है कि सारण जिले का जनता बाजार थाना क्षेत्र आर्केस्ट्रा संचालकों का गढ़ माना जाता है. यहां पर पश्चिम बंगाल नेपाल और अन्य जगहों से बड़ी संख्या में लड़कियों को आर्केस्ट्रा में काम करने के लिए लाया जाता है. आर्केस्ट्रा की आड़ में उनके साथ अनैतिक कार्य किया जाता है.
कम उम्र की लड़कियों से जबरन कराया जाता है काम: जनता बाजार से ही पूरे बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में आर्केस्ट्रा संचालकों को द्वारा आर्केस्ट्रा की बुकिंग की जाती है. इसमें अवैध रूप से कम उम्र की लड़कियों को जबरन आर्केस्ट्रा में काम कराया जाता है. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देश के बाद यह कार्रवाई की गई है.
शहर का जाना माना होटल हैः बता दें कि इस होटल में रेस्टोरेंट, कमरा और विवाह भवन भी है. शहर में जाना माना शुद्ध शाकाहारी होटल है. होटल में इस तरह का मामला सामने आने के बाद चर्चा का विषय बन गया है. लोग कई तरह की चर्चा कर रहे हैं. इधर पुलिस ने होटल को सील करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें- छापा मारने पहुंची पुलिस के उड़े होश, कमरे में चल रहा था रोमांस, पति-पत्नी समेत चार गिरफ्तार - Gopalganj sex racket