ETV Bharat / state

साली से प्रेम संबंध में साला बन रहा था रोड़ा, जीजा ने उतार दिया मौत के घाट - murder in bareilly - MURDER IN BAREILLY

बरेली में साली के प्यार में रोड़ा बन रहे साले की जीजा ने ही गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी जीजा और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर तीन दिन पहले हुई अमन पटेल की हत्या का खुलासा कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 10:39 PM IST

बरेली : साली के प्यार में रोड़ा बन रहे साले की जीजा ने ही गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी जीजा और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर तीन दिन पहले हुई अमन पटेल की हत्या का खुलासा कर दिया है. मामला जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र का है, जहां शनिवार रात को अमन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मृतक के रिश्ते में जीजी लगने वाले आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

महेशपुर गांव में खेतों के रास्ते पर अमन पटेल (22) की खून से लथपथ लाश मिली थी. अमन के सिर में पीछे से गोली मार कर हत्या की गई थी. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम को भेजा. जब मामले की जांच शुरू की और आखरी कॉल डिटेल के आधार पर जब मृतक अमन पटेल के रिश्ते में बहनोई विकास पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या वजह सामने आई.

बिथरी चैनपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर ने बताया कि विकास पटेल ने अमन की चचेरी बहन से फरवरी 2023 में लव मैरिज की थी.उसका अपनी साली से कथित तौर पर प्रेम संबंध बन गया. इसकी जानकारी अमन को हुई तो उसने दोनों का विरोध किया. विकास पटेल से बात करने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी. इससे नाराज विकास ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बना डाला.

योजना के तहत शनिवार देर रात पहले अमन पटेल को मिलने के लिए बुलाया. एक होटल में दोनों ने खाना खाया और उसके बाद जब वह गांव के लिए निकला तो उसकी बाइक पर बैठकर साथ ही चल दिया. बिथरी चैनपुर थाना प्रभारी संजय तोमर ने बताया कि बाइक पर पीछे बैठने के दौरान विकास ने अमन के सिर में तमंचे से गोली मार दी. अमन की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी विकास पटेल वहां से फरार होकर अपने दोस्त के साथ अपने कमरे पर आ गया. सहानुभूति दिखाने के लिए अमन के परिवार के साथ पूरे दिन रहा.

यह भी पढ़ें : बरेली में खेत की रखवाली कर रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या, मचा हड़कंप - Murder In Bareilly

यह भी पढ़ें : पड़ोसियों ने पीट-पीटकर बुजुर्ग महिला को उतारा मौत के घाट, सभी आरोपी फरार - Bareilly Murder News

बरेली : साली के प्यार में रोड़ा बन रहे साले की जीजा ने ही गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी जीजा और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर तीन दिन पहले हुई अमन पटेल की हत्या का खुलासा कर दिया है. मामला जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र का है, जहां शनिवार रात को अमन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मृतक के रिश्ते में जीजी लगने वाले आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

महेशपुर गांव में खेतों के रास्ते पर अमन पटेल (22) की खून से लथपथ लाश मिली थी. अमन के सिर में पीछे से गोली मार कर हत्या की गई थी. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम को भेजा. जब मामले की जांच शुरू की और आखरी कॉल डिटेल के आधार पर जब मृतक अमन पटेल के रिश्ते में बहनोई विकास पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या वजह सामने आई.

बिथरी चैनपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर ने बताया कि विकास पटेल ने अमन की चचेरी बहन से फरवरी 2023 में लव मैरिज की थी.उसका अपनी साली से कथित तौर पर प्रेम संबंध बन गया. इसकी जानकारी अमन को हुई तो उसने दोनों का विरोध किया. विकास पटेल से बात करने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी. इससे नाराज विकास ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बना डाला.

योजना के तहत शनिवार देर रात पहले अमन पटेल को मिलने के लिए बुलाया. एक होटल में दोनों ने खाना खाया और उसके बाद जब वह गांव के लिए निकला तो उसकी बाइक पर बैठकर साथ ही चल दिया. बिथरी चैनपुर थाना प्रभारी संजय तोमर ने बताया कि बाइक पर पीछे बैठने के दौरान विकास ने अमन के सिर में तमंचे से गोली मार दी. अमन की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी विकास पटेल वहां से फरार होकर अपने दोस्त के साथ अपने कमरे पर आ गया. सहानुभूति दिखाने के लिए अमन के परिवार के साथ पूरे दिन रहा.

यह भी पढ़ें : बरेली में खेत की रखवाली कर रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या, मचा हड़कंप - Murder In Bareilly

यह भी पढ़ें : पड़ोसियों ने पीट-पीटकर बुजुर्ग महिला को उतारा मौत के घाट, सभी आरोपी फरार - Bareilly Murder News

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.