पलामूः मौत के खौफ में एक व्यक्ति ने खौफनाक कदम उठाया, उसने अपने गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर डाली. 1 दिसंबर को पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के हलुमाड़ में रिटायर शिक्षक सह विधायक प्रत्याशी रहे परीक्षण सिंह की गला काटकर हत्या कर दी गई थी.
इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रदीप कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. प्रदीप सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल होने वाली कुल्हाड़ी को भी बरामद किया है.
प्रदीप सिंह को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सतबरवा के थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि 2019 में प्रदीप सिंह और परीक्षण सिंह के बीच विवाद में एक मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मुकदमे के बाद प्रदीप सिंह लगातार तनाव में रहता था उसे आशंका थी कि परीक्षण सिंह उसकी हत्या कर सकते हैं. अपनी हत्या की आशंका के कारण उसे डर सताने लगा और इसी कारण से परीक्षण सिंह की ही हत्या कर डाली.
प्रदीप सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि हत्या के बाद वह फरार हो गया था जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. प्रदीप सिंह ने दुर्गा पूजा के दौरान से ही परीक्षण सिंह की हत्या की योजना तैयार कर ली थी और एक दिसंबर को उसने इस वारदात को अंजाम दिया.
परीक्षण सिंह रिटायर शिक्षक थे और लातेहार के मनिका विधानसभा सीट से 2009 में विधायक का चुनाव लड़ चुके थे. 1 दिसंबर को परीक्षण सिंह शौच के लिए घर से बाहर निकले थे इसी दौरान प्रदीप सिंह के द्वारा उनकी गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी.
इसे भी पढ़ें- पलामू में हत्याकांड के अभियुक्त ने की आत्महत्या! जंगल में इस स्थिति में मिली लाश
इसे भी पढ़ें- पैसे के लेनदेन में हुई थी माओवादी छोटू खरवार की हत्या, हत्याकांड में शामिल नक्सली समेत चार आरोपी गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें- इनकार करना युवती को पड़ा महंगा, प्रेमी ने पत्थर से कुचलकर ले ली जान!