रुड़की: महिलाओं पर हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर देशभर में आक्रोश है, लेकिन फिर भी बेटियों के साथ जघन्य अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं धर्मनगरी हरिद्वार में भी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. वहीं देहरादून आईएसबीटी में बस में किशोरी के साथ गैंगरेप के बाद हरिद्वार के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने रेप के दो मामलों में तहरीर के आधार पर एक अज्ञात समेत पांच अन्य लोगों के खिलाफ पॉक्सो, अपहरण, दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
चारा काटने गई लड़की से सामूहिक दुष्कर्म: पहली घटना भी पिरान कलियर थाना क्षेत्र की ही है, जहां एक महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन नामजद समेत एक अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दरअसल पिरान कलियर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते शाम उसका पति, बेटी और उसकी बड़ी बेटी का लड़का (नवासा) खेत में पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गए थे. आरोप है कि महिला का पति अपनी बेटी और बड़ी बेटी का लड़का (नवासे) को खेत में छोड़कर कटा हुआ चारा घर पर डालने के लिए आ गया. वहीं कुछ देर बाद जब उसका पति दोबारा खेत में पहुंचा तो उसकी बड़ी बेटी का लड़का (नवासा) बीच रास्ते में बदहवास हालत में मिला.
मां की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज: उसने बताया कि कुछ लड़के उसे उठाकर ले गए, जिसके बाद उन्होंने लड़की को आसपास काफी तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग पाया. वहीं देर रात उसकी लड़की बदहवास हालत में घर पहुंची और उसने साथ हुई आपबीती बताई. उसने बताया कि उसके साथ चार लोगों ने गलत काम किया है और उन्होंने किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर तीन नामजद समेत एक अज्ञात के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म: दूसरी दुष्कर्म की घटना पिरान कलियर थाना क्षेत्र की है, जहां एक महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके पड़ोस के रहने वाला युवक उसकी नाबालिग बेटी को शादी का झांसा देकर करीब दो साल से दुष्कर्म करता आ रहा है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: पिरान कलियर थाने के एसएसआई आमिर खान ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो अलग-अलग मामलों में एक अज्ञात समेत पांच लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों मामलों की जांच पड़ताल की जा रही है.
पढ़ें-लक्सर में दुकान जा रहीं दो बहनों से दुष्कर्म का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस