देहरादून: थाना वसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत एक कंपनी में कार्यरत लोन अधिकारी लोगों से लोन किश्त वसूल करने के बाद कंपनी में जमा करने के बजाय फरार हो गया. इतना ही नहीं खुद ने 11 लाख रुपए का लोन लिया और उसे भी जमा नहीं किया. कंपनी के मैनेजर की तहरीर के आधार पर लोन अधिकारी के खिलाफ थाना वसंत विहार में मुकदमा कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अरुण कुमार निवासी चांदमारी गढ़ी कैंट ने शिकायत दर्ज कराई है कि वो एक प्राइवेट कंपनी में सीमाद्वार वसंत विहार में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. यह कंपनी जरूरतमंदों को दो प्रतिशत ब्याज पर ऋण देती है. संजीव शर्मा निवासी कनखल हरिद्वार ने कंपनी में लोन अधिकारी के पद पर कार्यरत था. जो कंपनी की ओर से लोगों को दिए गए लोन की किश्त जमा करता था. कुछ दिन से संजीव शर्मा ने लोगों से लोन की किश्त ली, लेकिन कंपनी में जमा नहीं कराई. संजीव शर्मा ने 18 लाख 34 हजार रुपए किश्त के तौर पर लिए हैं.
संजीव शर्मा को कई बार लोन की किश्त जमा करने के लिए फोन किया गया. लेकिन उसने धनराशि जमा नहीं कराई.साथ ही संजीव शर्मा ने कंपनी से 11 लाख रुपए खुद भी लोन लिया है. यह भी जमा नहीं किया गया है. संजीव शर्मा ने कंपनी के साथ कुल 29 लाख 34 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है. थाना वसंत विहार प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी संजीव शर्मा निवासी जगजीतपुर कनखल हरिद्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ेंः साइबर ठग ने बेटा बनकर बुजुर्ग महिला से ठगे लाखों रुपए, जांच में जुटी पुलिस