ETV Bharat / state

डोभाल चौक हत्याकांड के मुख्य आरोपी पर धोखाधड़ी का आरोप, प्लॉट बेचने का झांसा देकर ठगे लाखों रुपए - fraud case in Dehradun - FRAUD CASE IN DEHRADUN

Dehradun Fraud Case राजधानी देहरादून में धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.वहीं देहरादून के चर्चित रवि बडोला की हत्या के मुख्य आरोपी देवेंद्र भारद्वाज पर एक व्यक्ति ने प्लॉट बेचने का झांसा देकर ठगी करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर पड़ताल तेज कर दी है.

Police filed a case
धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 24, 2024, 10:35 AM IST

देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत डोभाल चौक पर रवि बडोला की हत्या के मुख्य आरोपी देवेंद्र भारद्वाज पर एक और मुकदमा हुआ है. देवेंद्र भारद्वाज के खिलाफ एक व्यक्ति ने प्लॉट बेचने का झांसा देकर 11 लाख रुपए का फ्रॉड करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.थाना रायपुर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.आरोपी देवेंद्र भारद्वाज की गैंगस्टर एक्ट में संपत्तियों को कुर्क करने की रिपोर्ट भी पिछले दिनों जिलाधिकारी को भेजी जा चुकी है.

अघोईवाला निवासी मयंक कुमार गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ साल पहले आर्केस्ट्रा में ड्रम बजाना सीख रहा था और उसी दौरान वहां पर देवेंद्र भारद्वाज से मुलाकात हुई थी. देवेंद्र भारद्वाज वहां पर लोडिंग और अनलोडिंग का काम करता था. देवेंद्र भारद्वाज ने मयंक गुप्ता को उनके घर के पास की जमीन पर मोबाइल मोबाइल टावर लगवाने का झांसा दिया.लेकिन मोबाइल टावर नहीं लग पाया.उसके बाद साल 2018 में देवेंद्र भारद्वाज से दोबारा मुलाकात हुई, तब वह फाइनेंस का काम रहा था.मयंक गुप्ता को मकान बनाने के लिए प्लॉट की जरूरत थी और देवेंद्र ने अपने जानने वाले व्यक्ति का प्लॉट दिलाने का झांसा देकर मयंक गुप्ता से 11 लाख रुपए ले लिए.

उसके बाद कई महीने तक प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं कराई और झांसा दिया कि उसकी रकम फाइनेंस में लगा दी गई.देवेंद्र भारद्वाज ने मयंक गुप्ता को ब्याज दिलाने का झांसा दिया और ब्याज के तौर पर करीब 90 हजार रुपए दिए गए. इसके बाद देवेंद्र भारद्वाज ने रकम देने से मना कर दिया.लेकिन मयंक गुप्ता लगातार देवेंद्र पर रुपए वापसी के लिए दबाव बना रहा था.जिसके बाद देवेंद्र ने 22 जून 2020 को मयंक को तीन लाख रुपए देने के लिए अपने ऑफिस में बुलाया और ऑफिस में बुलाकर कर अपने साथियों के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए कभी रकम न लेने का दबाव बनाया गया. चर्चित रवि बडोला हत्याकांड मामले में देवेंद्र भारद्वाज जेल में है तो पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराने की हिम्मत जुटाई.थाना रायपुर प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया है कि मयंक गुप्ता की तहरीर के आधार पर देवेंद्र भारद्वाज के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें-रवि बडोला हत्याकांड के आरोपी देवेंद्र भारद्वाज के घर चलेगा बुलडोजर! प्रशासन ने भेजा नोटिस

देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत डोभाल चौक पर रवि बडोला की हत्या के मुख्य आरोपी देवेंद्र भारद्वाज पर एक और मुकदमा हुआ है. देवेंद्र भारद्वाज के खिलाफ एक व्यक्ति ने प्लॉट बेचने का झांसा देकर 11 लाख रुपए का फ्रॉड करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.थाना रायपुर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.आरोपी देवेंद्र भारद्वाज की गैंगस्टर एक्ट में संपत्तियों को कुर्क करने की रिपोर्ट भी पिछले दिनों जिलाधिकारी को भेजी जा चुकी है.

अघोईवाला निवासी मयंक कुमार गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ साल पहले आर्केस्ट्रा में ड्रम बजाना सीख रहा था और उसी दौरान वहां पर देवेंद्र भारद्वाज से मुलाकात हुई थी. देवेंद्र भारद्वाज वहां पर लोडिंग और अनलोडिंग का काम करता था. देवेंद्र भारद्वाज ने मयंक गुप्ता को उनके घर के पास की जमीन पर मोबाइल मोबाइल टावर लगवाने का झांसा दिया.लेकिन मोबाइल टावर नहीं लग पाया.उसके बाद साल 2018 में देवेंद्र भारद्वाज से दोबारा मुलाकात हुई, तब वह फाइनेंस का काम रहा था.मयंक गुप्ता को मकान बनाने के लिए प्लॉट की जरूरत थी और देवेंद्र ने अपने जानने वाले व्यक्ति का प्लॉट दिलाने का झांसा देकर मयंक गुप्ता से 11 लाख रुपए ले लिए.

उसके बाद कई महीने तक प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं कराई और झांसा दिया कि उसकी रकम फाइनेंस में लगा दी गई.देवेंद्र भारद्वाज ने मयंक गुप्ता को ब्याज दिलाने का झांसा दिया और ब्याज के तौर पर करीब 90 हजार रुपए दिए गए. इसके बाद देवेंद्र भारद्वाज ने रकम देने से मना कर दिया.लेकिन मयंक गुप्ता लगातार देवेंद्र पर रुपए वापसी के लिए दबाव बना रहा था.जिसके बाद देवेंद्र ने 22 जून 2020 को मयंक को तीन लाख रुपए देने के लिए अपने ऑफिस में बुलाया और ऑफिस में बुलाकर कर अपने साथियों के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए कभी रकम न लेने का दबाव बनाया गया. चर्चित रवि बडोला हत्याकांड मामले में देवेंद्र भारद्वाज जेल में है तो पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराने की हिम्मत जुटाई.थाना रायपुर प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया है कि मयंक गुप्ता की तहरीर के आधार पर देवेंद्र भारद्वाज के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें-रवि बडोला हत्याकांड के आरोपी देवेंद्र भारद्वाज के घर चलेगा बुलडोजर! प्रशासन ने भेजा नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.