ETV Bharat / state

महिला की खुदकुशी के बाद एक्शन में पुलिस, दहेज उत्पीड़न का लगा आरोप, पति पर मुकदमा दर्ज - dowry harassment case - DOWRY HARASSMENT CASE

Pithoragarh Dowry Harassment Case पिथौरागढ़ में विवाहिता की खुदकुशी के बाद मायके वालों ने पति पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

case of dowry harassment In Pithoragarh
पुलिस ने पति पर दर्ज किया दहेज उत्पीड़न का केस (photo-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 18, 2024, 6:52 AM IST

Updated : Aug 18, 2024, 7:04 AM IST

पिथौरागढ़: कोतवाली पुलिस ने विवाहिता के आत्महत्या मामले में पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के तहत मामला दर्ज किया है. कोतवाली पुलिस के मुताबिक जीआईसी क्षेत्र में किराये में रहने वाली पांगला, धारचूला निवासी 22 वर्षीय शिवानी का शव बीते 14 अगस्त को फंदे पर लटका मिला था. महिला की मौत के बाद मायके वालों ने उसके पति पर दहेज उत्पीड़न समेत कई आरोप लगाया. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में मृतक महिला के भाई की तहरीर पर पति के खिलाफ केस दर्ज किया है. साथ ही पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है.

महिला ने की थी खुदकुशी: गौर हो कि बीते दिन एक विवाहिता ने खुदकुशी कर ली थी, जिसके बाद मायके वाले उसके पति पर आरोप लगा रहे थे.मामले में मृतका के भाई राजीव राम, निवासी गनगड़ा, बास्ते ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा कि उसकी बहन से पांगला, धारचूला निवासी सुरेंद्र वर्मा से अपनी मर्जी से डेढ़ साल पहले प्रेम विवाह किया.विवाह के बाद से ही पति उसे दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगा.

भाई ने पति पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप: पति की प्रताड़ना से परेशान होकर उसकी बहन ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक विवाहिता के भाई ने उसके पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया है. कोतवाल राजेश यादव ने कहा कि भाई की तहरीर पर पति के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है. राजेश यादव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-दहेज उत्पीड़न का विवाद सुलझाने बुलाई गई पंचायत में दुल्हन के परिवार पर हमला, पिता समेत 5 घायल

पिथौरागढ़: कोतवाली पुलिस ने विवाहिता के आत्महत्या मामले में पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के तहत मामला दर्ज किया है. कोतवाली पुलिस के मुताबिक जीआईसी क्षेत्र में किराये में रहने वाली पांगला, धारचूला निवासी 22 वर्षीय शिवानी का शव बीते 14 अगस्त को फंदे पर लटका मिला था. महिला की मौत के बाद मायके वालों ने उसके पति पर दहेज उत्पीड़न समेत कई आरोप लगाया. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में मृतक महिला के भाई की तहरीर पर पति के खिलाफ केस दर्ज किया है. साथ ही पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है.

महिला ने की थी खुदकुशी: गौर हो कि बीते दिन एक विवाहिता ने खुदकुशी कर ली थी, जिसके बाद मायके वाले उसके पति पर आरोप लगा रहे थे.मामले में मृतका के भाई राजीव राम, निवासी गनगड़ा, बास्ते ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा कि उसकी बहन से पांगला, धारचूला निवासी सुरेंद्र वर्मा से अपनी मर्जी से डेढ़ साल पहले प्रेम विवाह किया.विवाह के बाद से ही पति उसे दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगा.

भाई ने पति पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप: पति की प्रताड़ना से परेशान होकर उसकी बहन ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक विवाहिता के भाई ने उसके पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया है. कोतवाल राजेश यादव ने कहा कि भाई की तहरीर पर पति के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है. राजेश यादव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-दहेज उत्पीड़न का विवाद सुलझाने बुलाई गई पंचायत में दुल्हन के परिवार पर हमला, पिता समेत 5 घायल

Last Updated : Aug 18, 2024, 7:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.