कुचामनसिटीः डीडवाना कुचामन जिला पुलिस ने गुमशुदा, चोरी और लूटे गए 15 लाख के मोबाइल रिकवर कर इनके मालिकों को लौटाए. ये 62 मोबाइल जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बरामद किए गए. एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने इन मोबाइल की बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलवाया था.
इस दौरान 15 लाख रुपए की कीमत के 62 मोबाइल फोन बरामद किए. इस बरामदगी में से 16 मोबाइल फोन पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एवं 46 मोबाइल फोन थाना स्तर पर उनके मालिकों को सुपुर्द किए गए. इससे पहले भी पूर्व में 91 मोबाइल बरामद करके उनके मालिकों को सुपुर्द किए जा चुके हैं. फोन मालिक अपने गुमशुदा मोबाइल फोन पाकर खुश हुए.
पढ़ेंः 2 करोड़ की कीमत के 762 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद, जयपुर पुलिस ने मालिकों को लौटाए
एसपी हनुमान प्रसाद ने बताया कि सीईआईआर पोर्टल का प्रभावी उपयोग करके मोबाइल फोन ट्रेस कर उन्हें बरामद किया गया है. पुलिस की आमजन से अपील है कि यदि किसी का भी मोबाइल गुम हो जाए या चोरी हो जाए तो संबंधित थाने पर रिपोर्ट देकर सीईआईआर पोर्टल पर आईएमईआई का इन्द्राज करवाकर अपने मोबाईल फोन को ब्लॉक करवाएं. बता दें कि पूरे प्रदेश में पुलिस की ओर से अभियान चलाकर गुमशुदा मोबाइल को रिकवर करके उन्हें असली मोबाइल मालिकों तक पहुंचाया जा रहा है.