ETV Bharat / state

रूई की आड़ में कर रहे थे तस्करी, 590 किलो डोडा चूरा बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार - opium smuggling in bhilwara - OPIUM SMUGGLING IN BHILWARA

भीलवाड़ा जिले में पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए दो अलग अलग वाहनों से कुल 590 किलो अफीम डोडा चूरा जब्त किया है.पुलिस ने पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Accused arrested on smuggling charges
तस्करी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी (photo etv bharat bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 14, 2024, 3:43 PM IST

भीलवाड़ा. सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार व पिकअप से 590 किलो डोडा चूरा बरामद किया है. साथ ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए डोडा चूरा की कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है.

थाना अधिकारी और प्रशिक्षु आईपीएस उषा यादव ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर अफीम डोडा चूरा व अफीम पर कार्रवाई की जा रही है. यहां सदर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले मांडलगढ़ भीलवाड़ा राजमार्ग पर कोटड़ी चौराहे के निकट नाकाबंदी की जा रही थी. इसी दौरान मांडलगढ़ की तरफ से एक सफेद बोलोरो पिकअप गाड़ी आती हुई दिखाई दी. उसे रुकवाकर उसकी तलाशी लेने पर गाड़ी में रूई के बोरे भरे दिखाई दिए. इन बोरों के नीचे प्लास्टिक के 11 बोरों में 226 किलो अफीम डोडा चूरा बरामद किया.

पढ़ें: गेहूं की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी, 33 लाख का डोडाचूरा और 2 वाहन जब्त, तीन गिरफ्तार

इसी क्षेत्र में रूपाहेली चौराहे के निकट एक कार में भी प्लास्टिक के 18 कट्टों में 364 किलो ग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद किया. पुलिस ने पिकअप गाड़ी व कार से 590 किलो अफीम डोड़ा चूरा बरामद करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अफीम डोडा तस्कर यशवंत कुमार, गजराज, लाल राम, संजय शर्मा व भैरू गुर्जर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है कि आखिर यह अफीम डोडा चूरा वे कहां से लेकर आए थे और कहां सप्लाई किया जाने वाला था.

तस्करों का नेटवर्क बढ़ रहा: गौरतलब है कि भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और मध्य प्रदेश में अफीम की अच्छी उपज होती है. भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ सहित मध्य प्रदेश में काफी मात्रा में अफीम की फसल की खेती होती है. इन जिलों में तस्करों का नेटवर्क बढ़ रहा है. वर्तमान में यहां अफीम की तुलाई हो चुकी है. ऐसे में तस्करी का काम बढ़ गया है. यहां से अफीम डोडा चूरा की तस्करी भीलवाड़ा के रास्ते मारवाड़ व अन्य राज्यों में की जाती है.

भीलवाड़ा. सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार व पिकअप से 590 किलो डोडा चूरा बरामद किया है. साथ ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए डोडा चूरा की कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है.

थाना अधिकारी और प्रशिक्षु आईपीएस उषा यादव ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर अफीम डोडा चूरा व अफीम पर कार्रवाई की जा रही है. यहां सदर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले मांडलगढ़ भीलवाड़ा राजमार्ग पर कोटड़ी चौराहे के निकट नाकाबंदी की जा रही थी. इसी दौरान मांडलगढ़ की तरफ से एक सफेद बोलोरो पिकअप गाड़ी आती हुई दिखाई दी. उसे रुकवाकर उसकी तलाशी लेने पर गाड़ी में रूई के बोरे भरे दिखाई दिए. इन बोरों के नीचे प्लास्टिक के 11 बोरों में 226 किलो अफीम डोडा चूरा बरामद किया.

पढ़ें: गेहूं की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी, 33 लाख का डोडाचूरा और 2 वाहन जब्त, तीन गिरफ्तार

इसी क्षेत्र में रूपाहेली चौराहे के निकट एक कार में भी प्लास्टिक के 18 कट्टों में 364 किलो ग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद किया. पुलिस ने पिकअप गाड़ी व कार से 590 किलो अफीम डोड़ा चूरा बरामद करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अफीम डोडा तस्कर यशवंत कुमार, गजराज, लाल राम, संजय शर्मा व भैरू गुर्जर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है कि आखिर यह अफीम डोडा चूरा वे कहां से लेकर आए थे और कहां सप्लाई किया जाने वाला था.

तस्करों का नेटवर्क बढ़ रहा: गौरतलब है कि भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और मध्य प्रदेश में अफीम की अच्छी उपज होती है. भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ सहित मध्य प्रदेश में काफी मात्रा में अफीम की फसल की खेती होती है. इन जिलों में तस्करों का नेटवर्क बढ़ रहा है. वर्तमान में यहां अफीम की तुलाई हो चुकी है. ऐसे में तस्करी का काम बढ़ गया है. यहां से अफीम डोडा चूरा की तस्करी भीलवाड़ा के रास्ते मारवाड़ व अन्य राज्यों में की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.