धौलपुर: जिला कारागार में बुधवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीओ सिटी ने पुलिस बल के साथ छापा मारा और बैरकों की तलाशी ली. तलाशी अभियान करीब डेढ़ घंटे तक चला. इससे जेल प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. हालांकि जेल प्रशासन के लिए राहत की बात यह रही कि तलाशी के दौरान किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु पुलिस को नहीं मिली.
सीओ सिटी मुनेश कुमार मीणा ने बताया कि एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देश पर वे कोतवाली, सदर एवं निहालगंज पुलिस थाने से पुलिस बल लेकर बुधवार को अचानक जिला कारागार पहुंच गए. यहां पुलिस की अलग अलग टीमें बनाकर जेल की सघन तलाशी ली गई. बैरकों में बंद हार्डकोर बंदियों के साथ दूसरे बंदियों की भी जांच की गई. इस दौरान पुलिस की टीम ने अलग-अलग बैरक में पहुंचकर प्रत्येक बंदी की भी तलाशी ली.जेल के अंदर प्रांगण में बाहर भी आपत्तिजनक वस्तुओं को लेकर छापामार कार्रवाई की गई.
उन्होंने बताया कि पुलिस को जेल से कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है. इसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम जेल से बाहर निकल आई.जेल से बाहर आने के बाद पुलिसकर्मियों ने जेल की चारदीवारी के बाहर भी सर्चिंग की. उन्होंने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.उधर, पुलिस की ओर से अचानक की गई कार्रवाई से जेल प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. हालांकि तलाशी के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला.