ETV Bharat / state

दवा दुकान की आड़ में चल रहा था शराब का गोरखधंधा, छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब जब्त - police raid in medical shop

Raid In Patna Medicine Shop: पटना में दवा सप्लाई की आड़ में अवैध शराब के धंधे का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. पुलिस की कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप है.

पटना के दवा दुकान में छापामारी
पटना के दवा दुकान में छापामारी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 7, 2024, 9:27 AM IST

पटना: राजधानी पटना में पुलिस ने दवा दुकान में शराब कारोबार का पर्दाफाश किया है. जिले के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित बिहार के सबसे बड़े दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड स्थित केके मेडिको में दवा की सप्लाई की आड़ में अंग्रेजी शराब का धंधा फल-फूल रहा था. जहां पुलिस और नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी कर लगभग 16 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया है, साथ ही भारी मात्रा में नारकोटिक्स और साइकेट्रिक दवा भी मिली है.

जांच के दौरान हुआ खुलासा: बता दें कि ड्रग विभाग की टीम छापेमारी करनी पहुंची थी, जहां दुकान में रखे दवाइयों की जांच की जा रही थी. जांच के दौरान ही संदेह के आधार पर दूसरे कमरे में जांच की गई, जहां कार्टन में शराब रखा था. इसके बाद ड्रग विभाग के अधिकारियों ने पीरबहोर थाने को इसकी सूचना को दी. जिसके बाद टीम पहुंची और भारी मात्रा में शराब के साथ दवाओं को जब्त किया गया.

दवाओं का गलत तरीके से उपयोग: इस दौरान ड्रग विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 'गोविंद मित्रा रोड स्थित राजकुमार पैलेस दवा दुकान में सेकंड फ्लोर पर नारकोटिक्स और साइकेटरिस्ट की दवा बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपए है. वहीं गलत तरीके से गोदाम का भी उपयोग किया जा रहा था. वहीं सारे दवा को जप्त कर फिर बहुत थाना लाया गया है.'

"16 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. मौके पर शराब कारोबारी नहीं था, इस वजह से उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. बहुत जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं दवा की आड़ में शराब का धंधा करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी."- अशोक कुमार सिंह, टाउन डीएसपी

ये भी पढ़ें: पूर्णिया में विदेशी शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, एक स्कॉर्पियो और पिकअप वैन जब्त - Liquor Smuggler Arrested In Purnea

पटना: राजधानी पटना में पुलिस ने दवा दुकान में शराब कारोबार का पर्दाफाश किया है. जिले के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित बिहार के सबसे बड़े दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड स्थित केके मेडिको में दवा की सप्लाई की आड़ में अंग्रेजी शराब का धंधा फल-फूल रहा था. जहां पुलिस और नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी कर लगभग 16 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया है, साथ ही भारी मात्रा में नारकोटिक्स और साइकेट्रिक दवा भी मिली है.

जांच के दौरान हुआ खुलासा: बता दें कि ड्रग विभाग की टीम छापेमारी करनी पहुंची थी, जहां दुकान में रखे दवाइयों की जांच की जा रही थी. जांच के दौरान ही संदेह के आधार पर दूसरे कमरे में जांच की गई, जहां कार्टन में शराब रखा था. इसके बाद ड्रग विभाग के अधिकारियों ने पीरबहोर थाने को इसकी सूचना को दी. जिसके बाद टीम पहुंची और भारी मात्रा में शराब के साथ दवाओं को जब्त किया गया.

दवाओं का गलत तरीके से उपयोग: इस दौरान ड्रग विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 'गोविंद मित्रा रोड स्थित राजकुमार पैलेस दवा दुकान में सेकंड फ्लोर पर नारकोटिक्स और साइकेटरिस्ट की दवा बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपए है. वहीं गलत तरीके से गोदाम का भी उपयोग किया जा रहा था. वहीं सारे दवा को जप्त कर फिर बहुत थाना लाया गया है.'

"16 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. मौके पर शराब कारोबारी नहीं था, इस वजह से उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. बहुत जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं दवा की आड़ में शराब का धंधा करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी."- अशोक कुमार सिंह, टाउन डीएसपी

ये भी पढ़ें: पूर्णिया में विदेशी शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, एक स्कॉर्पियो और पिकअप वैन जब्त - Liquor Smuggler Arrested In Purnea

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.