कुचामनसिटी: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा और वीरेंद्र चरण की ओर से कुचामन के 5 कारोबारियों से फिरौती मांगने के मामले में बुधवार को गिरफ्तार चार आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. अभियोजन पक्ष के वकील ने न्यायालय से शफीक खान को रिमांड पर लेने की मांग की और कहा कि मामले से जुड़ा एक पेन ड्राइव पुलिस को बरामद करना है. इस बारे में रिमांड के दौरान उससे पूछताछ की जाएगी.
इस दलील के आधार पर न्यायालय ने मामले में लॉरेंस गैंग से जुड़े सदस्यों को कुचामन के कारोबारियों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के आरोपी शफीक खान को दो दिन के रिमांड पर कुचामन पुलिस को सौंपा है. वहीं अन्य तीन आरोपियों सरफराज खान, फहीम खान और शोएब खान को न्यायालय ने जेल भेजने के आदेश दिए हैं. इस बारे में मीडिया से रूबरू हुए डीडवाना कुचामन के पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि अनुसंधान के दौरान अगर कोई अन्य इस मामले में लिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि रोहित गोदारा ने शहर के पांच व्यापारियों से करीब 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की रंगदारी मांगी थी.
सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास ना करें-एसपी: पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा का कहना है कि रंगदारी प्रकरण में पुलिस जांच और आवश्यक सबूतों के साथ कानून के अनुसार ही कार्रवाई कर रही है. इसके बावजूद कुछ लोग अनावश्यक रूप से अफवाह उड़ाकर मामले को सांप्रदायिक बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जो शहर की शांति व्यवस्था के लिए उचित नहीं है. पुलिस ने स्पष्ट किया है यदि इस प्रकरण में बिना किसी प्रमाण के अनावश्यक जानकारी या अफवाह फैलाई गई तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.