जोधपुर: शहर में एक मंदिर के बाहर बैठी ढाई साल की मासूम को उठाकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी हरिशदास सिंधी के खिलाफ चार्जशीट पेश कर दी है. इसमें कुल 31 गवाह पुलिस ने बनाए हैं. ट्रॉयल के लिए केस आफिसर नियुक्त किया जाएगा, जिससे आरोपी को जल्द सजा हो सके. इस बीच, बालिका के परिजनों सहित अन्य बालिकाओं को आर्थिक मदद देने के लिए जस्टिस फॉर माइनर एक्शन कमेटी संस्था क्राउड फंडिंग का सहारा लेगी. संस्था की ओर से 1 अक्टूबर को भजन संध्या आयोजित की जाएगी. इसमें प्राप्त होने वाली आय पीड़िता के परिवार और अन्य पीड़िताओं के परिवारों को जरूरत के मुताबिक दी जाएगी.
मदद के लिए होगी भजन संध्या: कमेटी के अध्यक्ष संपत पूनिया ने बताया कि भजन संध्या एक अक्टूबर को पाल बालाजी स्थित थोरियों की ढाणी के श्रीठाकुरजी मंदिर ग्राउंड में होगी. इस आयोजन से जो भी राशि एकत्र होगी, वह जिला कलेक्टर को दी जाएगी. कलेक्टर से आग्रह किया जाएगा कि इस आयोजन से प्राप्त राशि का पचास फीसदी हिस्सा ढाई साल की बच्ची के परिवार को दिया जाए और शेष राशि अन्य पीड़िताओं के परिवार की जरूरत के मुताबिक दी जाएगी.
पढ़ें: मकान मालिक के पुत्र ने 7 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज
सुनवाई के लिए केस ऑफिसर होगा नियुक्त: ढाई साल की बालिका से दुष्कर्म के मामले के जांच अधिकारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त लाभूराम चौधरी ने बताया कि गत 17 अगस्त की रात ढाई साल की मासूम से बलात्कार करने के मामले में चौहाबो सेक्टर-21 निवासी हरीशदास सिंधी के खिलाफ पॉक्सो की एक्ट और बीएनएस की विभिन्न धाराओं में चार्जशीट पेश की गई है. इसमें 31 गवाह हैं.अब कोर्ट में ट्रायल व सुनवाई के लिए केस ऑफिसर नियुक्त किया जाएगा. सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से पुलिस ने आरोपी हरीशदास सिंधी की पहचान की थी. तलाश के बाद आरोपी को घंटाघर से पकड़ा गया था. मासूम को सबसे पहले लहूलुहान हालत में देखने वाली चश्मदीद घास विक्रेता महिला सबसे महत्वपूर्ण गवाह है. इसके साथ ही मेडिकल व एफएसएल रिपोर्ट भी सबसे महत्वपूर्ण साक्ष्य हैं.
ढाई साल की मासूम के साथ 45 साल के आरोपी हरीशदास सिंधी ने दो बार दुष्कर्म किया था.इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. लहुलूहान हालत में उसका उपचार किया गया. दुष्कर्म के कारण उसकी अल्पविकसित बच्चेदानी भी खत्म हो गई. वह अब कभी मां नहीं बन सकती. जस्टिस फॉर माइनर एक्शन कमेटी के अध्यक्ष पूनिया के अनुसार बालिका का परिवार बहुत गरीब है.सरकार से अभी सहायता नहीं मिली है.इसी तरह से गांधी अस्पताल में हुए दुष्कर्म की पीड़िता का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है. उनको सख्त आर्थिक सहायता की आवश्यकता है.सरकार को भी पहल करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के मकराना में छह साल की मासूम से दरिंदगी, पड़ोसी युवक पर दुष्कर्म का आरोप
जोधपुर में नाबालिगों से दुष्कर्म की प्रमुख घटनाएं
- 13 अगस्त जोधपुर के बासनी थाना क्षेत्र में एक पड़ोसी ने 11 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था.
- 17 अगस्त की देवनगर थाना क्षेत्र में रात को एक ढाई साल की बालिका को मंदिर के बाहर से उठाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई थी.
- 20 अगस्त को प्रताप नगर थाना क्षेत्र में घर के बाहर खेल रही साढ़े तीन साल की बालिका के साथ दुराचार का मामला सामने आया था.
- 25 अगस्त को सूरसागर थाना में महात्मा गांधी अस्पताल में एक नाबालिग के साथ ठेके के सफाई कर्मियों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म का मामला.
- 1 सितंबर माता का थान थाना क्षेत्र में मौसेरे भाई द्वारा 15 साल की बहन के साथ देह शोषण का मामला.
- 2 सितम्बर को बनाड़ थाना क्षेत्र में 12 वीं की छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म की घटना.
- 17 सितंबर लूणी क्षेत्र में मोबाइल के बहाने नाबालिग से दुष्कर्म .