ETV Bharat / state

रील्स बनाने के लिए चलती कार के छत पर खड़ा हुआ युवक, पुलिस ने किया मामला दर्ज - Stunt on Moving Car For Reels - STUNT ON MOVING CAR FOR REELS

FIR Against Youth For Doing Stunt, झालावाड़ में रील्स के लिए कार पर स्टंट करना युवक को भारी पड़ गया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने युवक को चिह्नित करके मामला दर्ज कर लिया है.

रील्स के लिए कार पर वीडियो बनाया
रील्स के लिए कार पर वीडियो बनाया (ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 30, 2024, 4:29 PM IST

रील्स के लिए कार पर वीडियो बनाया. (ETV Bharat Jhalawar)

झालावाड़. सोशल मीडिया पर एक स्टंट करते युवक का वीडियो सामने आया है, जिसमें युवक कार की स्टीयरिंग छोड़कर गाड़ी की छत पर खड़ा हो जाता है. इस दौरा कार बिना ड्राइवर के सड़क पर दौड़ती रहती है. वीडियो सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने और मानव जीवन को संकट में डालने का मामला दर्ज किया है.

जानलेवा स्टंट दिखाना अपराध की श्रेणी में : शहर कोतवाली प्रभारी चंद्र ज्योति शर्मा ने बताया कि वीडियो में युवक और कार की पहचान हो चुकी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने कहा कि खुद के साथ दूसरों की जान जोखिम में डालने वाला स्टंट करते दिख रहा युवक झालावाड़ का ही निवासी है, जो अपराधिक गतिविधियों को लेकर पूर्व में भी झालावाड़ कोतवाली के चक्कर काट चुका है. तोमर ने कहा कि सड़कों पर बाइक या कार के साथ जानलेवा स्टंट दिखाना अपराध की श्रेणी में आता है.

पढ़ें. सरेआम बाइक पर अश्लील हरकत करते दिखा प्रेमी जोड़ा, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने की ये अपील : वीडियो में न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन हो रहा है, बल्कि स्टंट दिखा रहे युवक के साथ ही सड़क पर गुजर रहे आम आदमी की भी जान को खतरा था. स्टंट में दिख रहे युवक और गाड़ी नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक और युवक की तलाश कर ली गई है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने मनचले और जूनूनी युवाओं से अपील की है कि वह सड़क पर इस तरह के जानलेवा स्टंट करने से बचें नहीं तो उन्हें पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में युवा खुद की और दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं, जिनसे उन्हें बचना चाहिए.

वीडियो शहर की कालीसिंध नदी की पुलिया का बताया जा रहा है. इसमें एक कार चालक पहले कार का फाटक खोलता है और स्टीयरिंग छोड़कर चलती हुई कार की छत पर बैठ जाता है. इस दौरान तेज रफ्तार कार बिना ड्राइवर के ही सड़क पर दौड़ती नजर आ रही है. लापरवाही से भरे इस स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट किया गया है.

रील्स के लिए कार पर वीडियो बनाया. (ETV Bharat Jhalawar)

झालावाड़. सोशल मीडिया पर एक स्टंट करते युवक का वीडियो सामने आया है, जिसमें युवक कार की स्टीयरिंग छोड़कर गाड़ी की छत पर खड़ा हो जाता है. इस दौरा कार बिना ड्राइवर के सड़क पर दौड़ती रहती है. वीडियो सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने और मानव जीवन को संकट में डालने का मामला दर्ज किया है.

जानलेवा स्टंट दिखाना अपराध की श्रेणी में : शहर कोतवाली प्रभारी चंद्र ज्योति शर्मा ने बताया कि वीडियो में युवक और कार की पहचान हो चुकी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने कहा कि खुद के साथ दूसरों की जान जोखिम में डालने वाला स्टंट करते दिख रहा युवक झालावाड़ का ही निवासी है, जो अपराधिक गतिविधियों को लेकर पूर्व में भी झालावाड़ कोतवाली के चक्कर काट चुका है. तोमर ने कहा कि सड़कों पर बाइक या कार के साथ जानलेवा स्टंट दिखाना अपराध की श्रेणी में आता है.

पढ़ें. सरेआम बाइक पर अश्लील हरकत करते दिखा प्रेमी जोड़ा, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने की ये अपील : वीडियो में न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन हो रहा है, बल्कि स्टंट दिखा रहे युवक के साथ ही सड़क पर गुजर रहे आम आदमी की भी जान को खतरा था. स्टंट में दिख रहे युवक और गाड़ी नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक और युवक की तलाश कर ली गई है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने मनचले और जूनूनी युवाओं से अपील की है कि वह सड़क पर इस तरह के जानलेवा स्टंट करने से बचें नहीं तो उन्हें पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में युवा खुद की और दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं, जिनसे उन्हें बचना चाहिए.

वीडियो शहर की कालीसिंध नदी की पुलिया का बताया जा रहा है. इसमें एक कार चालक पहले कार का फाटक खोलता है और स्टीयरिंग छोड़कर चलती हुई कार की छत पर बैठ जाता है. इस दौरान तेज रफ्तार कार बिना ड्राइवर के ही सड़क पर दौड़ती नजर आ रही है. लापरवाही से भरे इस स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.