ETV Bharat / state

मुंगेर में पानी की बोतल के नीचे के निकली शराब, दो वाहन से 756 लीटर बरामद, झारखंड से बिहार लाई जा रही थी खेप - Liquor Seized In Munger - LIQUOR SEIZED IN MUNGER

Liquor Supply In Munger: मुंगेर पुलिस ने झारखंड से आ रही दो वाहनों से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बरामद किया है. इस दौरान दो तस्कर सहित पिकअप वाहन चला रहे नाबालिग चालक को गिरफ्तार किया गया है. थाने पर सभी से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा कि पुलिस से बचने के लिए पानी के बोतल के नीचे शराब की खेप को रखा गया था.

Liquor Supply In Munger
मुंगेर में पानी की बोतल के नीचे के निकली शराब (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 17, 2024, 8:43 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पुलिस ने झारखंड से लाई जा रही अंग्रेजी शराब की कार्टन को बरामद किया है. बताया जा रहा कि अंग्रेजी शराब की कार्टून के ऊपर पानी की बोतल लाई जा रही थी. अंग्रेजी शराब की खेप को बेगूसराय पहुंचाना था, लेकिन मुंगेर में ही पुलिस ने कार्रवाई कर जब्त कर लिया.

शराब के ऊपर पानी की पेटी रख दी: दरअसल, बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इसके बावजूद तस्कर आज भी दूसरे राज्य से शराब ला रहे हैं. वहीं, पुलिस से बचने के लिए तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर शराब ला रहे हैं. ताजा मामला मुंगेर से सामने आ रहा है, जहां तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए शराब के कार्टन के ऊपर अच्छी कंपनी के पानी की पेटी रख दी गई थी.

झारखंड से आ रही थी खेप: दरअसल, मामला मुंगेर जिला के नया रामनगर थाना का है. थाने के अपर थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार को सूचना मिली कि झारखंड से दो वाहनों से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लाई जा रही है. इसकी सूचना मिलने पर अपर थाना अध्यक्ष ने सशस्त्र बल के साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंगेर-भगालपुर एनएच-80, मस्जिद मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान लगा दिया.

पिकअप और आल्टो कार जब्त: जहां पानी की पेटी से लदी पिकअप वाहन एवं आल्टो कार को रोका गया. जब पुलिस ने दोनों वाहनों की तलाशी ली तो शराब की कार्टन को देखकर दंग रह गई. जिसके बाद पुलिस ने आल्टो कार पर सवार दो व्यक्ति सहित पिकअप वाहन चला रहे नाबालिग चालक को गिरफ्तार कर थाना ले आई. पूछताछ के दौरान तीनों ने बताया कि वह सभी झारखंड से अंग्रेजी शराब का कार्टन लेकर आ रहे थे, जिसे लेकर बेगूसराय जाना था.

7 कार्टन शराब बरामद: वहीं, नया रामनगर अपर थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पुलिस ने आल्टो कार से अंग्रेजी शराब के 7 कार्टन और 10 पेटी पानी की बोतल बरामद की गई. इसके अलावा एक पिकअप वाहन से अंग्रेजी शराब की 77 कार्टन और 130 पेटी पानी की बोतल बरामद की गई. उन्होंने बताया कि कुल 756 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. वहीं, 1140 बोतल पानी बरामद किया गया है.

"झारखंड के हजारीबाग निवासी संतोष शर्मा एवं बोकारो निवासी सूरज प्रजापति को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पिकअप वाहन चला रहे नाबालिग चालक को भी अभीरक्षा में लिया गया है. इस मामले में मुख्य धंधेबाज गौरव कुमार है जो बेगूसराय जिले का रहने वाला है. गौरव कुमार पिकअप वाहन में था, लेकिन वह हवेली खड़गपुर में उतर गया. जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं, मधनिषेध अधिनियम के तहत नया रामनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई और सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है." - अभिषेक कुमार, अपर थाना अध्यक्ष., नया रामनगर

इसे भी पढ़े- बक्सर में पार्सल वैन से बरामद हुई 15 लाख की शराब, हरियाणा से मुजफ्फरपुर ले कर जा रहे थे तस्कर - Liquor recovered in Buxar

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पुलिस ने झारखंड से लाई जा रही अंग्रेजी शराब की कार्टन को बरामद किया है. बताया जा रहा कि अंग्रेजी शराब की कार्टून के ऊपर पानी की बोतल लाई जा रही थी. अंग्रेजी शराब की खेप को बेगूसराय पहुंचाना था, लेकिन मुंगेर में ही पुलिस ने कार्रवाई कर जब्त कर लिया.

शराब के ऊपर पानी की पेटी रख दी: दरअसल, बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इसके बावजूद तस्कर आज भी दूसरे राज्य से शराब ला रहे हैं. वहीं, पुलिस से बचने के लिए तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर शराब ला रहे हैं. ताजा मामला मुंगेर से सामने आ रहा है, जहां तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए शराब के कार्टन के ऊपर अच्छी कंपनी के पानी की पेटी रख दी गई थी.

झारखंड से आ रही थी खेप: दरअसल, मामला मुंगेर जिला के नया रामनगर थाना का है. थाने के अपर थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार को सूचना मिली कि झारखंड से दो वाहनों से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लाई जा रही है. इसकी सूचना मिलने पर अपर थाना अध्यक्ष ने सशस्त्र बल के साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंगेर-भगालपुर एनएच-80, मस्जिद मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान लगा दिया.

पिकअप और आल्टो कार जब्त: जहां पानी की पेटी से लदी पिकअप वाहन एवं आल्टो कार को रोका गया. जब पुलिस ने दोनों वाहनों की तलाशी ली तो शराब की कार्टन को देखकर दंग रह गई. जिसके बाद पुलिस ने आल्टो कार पर सवार दो व्यक्ति सहित पिकअप वाहन चला रहे नाबालिग चालक को गिरफ्तार कर थाना ले आई. पूछताछ के दौरान तीनों ने बताया कि वह सभी झारखंड से अंग्रेजी शराब का कार्टन लेकर आ रहे थे, जिसे लेकर बेगूसराय जाना था.

7 कार्टन शराब बरामद: वहीं, नया रामनगर अपर थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पुलिस ने आल्टो कार से अंग्रेजी शराब के 7 कार्टन और 10 पेटी पानी की बोतल बरामद की गई. इसके अलावा एक पिकअप वाहन से अंग्रेजी शराब की 77 कार्टन और 130 पेटी पानी की बोतल बरामद की गई. उन्होंने बताया कि कुल 756 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. वहीं, 1140 बोतल पानी बरामद किया गया है.

"झारखंड के हजारीबाग निवासी संतोष शर्मा एवं बोकारो निवासी सूरज प्रजापति को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पिकअप वाहन चला रहे नाबालिग चालक को भी अभीरक्षा में लिया गया है. इस मामले में मुख्य धंधेबाज गौरव कुमार है जो बेगूसराय जिले का रहने वाला है. गौरव कुमार पिकअप वाहन में था, लेकिन वह हवेली खड़गपुर में उतर गया. जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं, मधनिषेध अधिनियम के तहत नया रामनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई और सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है." - अभिषेक कुमार, अपर थाना अध्यक्ष., नया रामनगर

इसे भी पढ़े- बक्सर में पार्सल वैन से बरामद हुई 15 लाख की शराब, हरियाणा से मुजफ्फरपुर ले कर जा रहे थे तस्कर - Liquor recovered in Buxar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.