ETV Bharat / state

बूंदी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठी, अशोक चांदना और सीएल प्रेमी सहित कई गिरफ्तार - CONGRESS PROTEST

जयपुर डिस्कॉम के वीसीआर भरने के विरोध में बूंदी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठी.

CONGRESS PROTEST IN BUNDI
बूंदी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठी (ETV BHARAT BUNDI)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 16, 2024, 7:36 PM IST

बूंदी : जयपुर डिस्कॉम के वीसीआर भरने के विरोध में पूर्व मंत्री अशोक चांदना और कांग्रेस नेताओं की अगुवाई में सोमवार को प्रदर्शन आयोजित किया गया था. वहीं, प्रदर्शन से पहले कांग्रेसी कार्यकर्ता एक मैरिज गार्डन में एकत्रित हुए, जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया और उसके बाद ये कलेक्ट्रेट की तरफ बढ़ रहे थे. इसी बीच कॉलेज चौराहे के करीब इन्हें पुलिस ने रोक दिया, जहां पुलिस से कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की कहासुनी व धक्का मुक्की हो गई.

इस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सभी को मौके से खदेड़ दिया. साथ ही हिंडोली विधायक अशोक चांदना, बूंदी जिला अध्यक्ष व केशोरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी और कांग्रेस नेता सत्येश शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें - MSP सहित अन्य मांगों को लेकर PM से मिलने निकले किसान, पुलिस ने दूदू हाईवे पर रोका - FARMERS MARCH TO JAIPUR

वहीं, विरोध प्रदर्शन से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक अशोक चांदना ने कहा कि भाजपा का बूंदी जिले में एक भी विधायक नहीं है. इसी का बदला आम जनता से लिया जा रहा है. उन्हें वीसीआर के नाम पर परेशान किया जा रहा है. इसके अलावा सर्दी के इस भारी सीजन में भी अधिकांश फीडरों पर रात में ही बिजली दी जा रही है. ऐसे में किसान ठिठुरते हुए खेत में पानी देने को मजबूर है. साथ ही ये सब कांग्रेस विधायकों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है.

बैरिकेडिंग से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर किया प्रदर्शन : कॉलेज चौराहे के नजदीक पुलिस ने प्रदर्शन को रोकने की कोशिश की. इससे नाराज प्रदर्शनकारी सड़क पर ही बैठ गए और वहीं, धरना प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

हालांकि, सर्किट हाउस के पास पहले ही बैरिकेडिंग कर दी गई थी. साथ ही वहां वज्र व अन्य वाहनों को भी तैनात कर दिया गया था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने बताया कि डिस्कॉम की वीसीआर के विरोध में कांग्रेस ने सोमवार को प्रदर्शन था. हालांकि, प्रदर्शन की अनुमति नहीं थी. यही वजह है कि तैनात जाप्ते ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया. इधर, नहीं मानने पर अगुवाई कर रहे नेताओं को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें हाइवे पर ले जाकर छोड़ दिया गया.

बूंदी : जयपुर डिस्कॉम के वीसीआर भरने के विरोध में पूर्व मंत्री अशोक चांदना और कांग्रेस नेताओं की अगुवाई में सोमवार को प्रदर्शन आयोजित किया गया था. वहीं, प्रदर्शन से पहले कांग्रेसी कार्यकर्ता एक मैरिज गार्डन में एकत्रित हुए, जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया और उसके बाद ये कलेक्ट्रेट की तरफ बढ़ रहे थे. इसी बीच कॉलेज चौराहे के करीब इन्हें पुलिस ने रोक दिया, जहां पुलिस से कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की कहासुनी व धक्का मुक्की हो गई.

इस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सभी को मौके से खदेड़ दिया. साथ ही हिंडोली विधायक अशोक चांदना, बूंदी जिला अध्यक्ष व केशोरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी और कांग्रेस नेता सत्येश शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें - MSP सहित अन्य मांगों को लेकर PM से मिलने निकले किसान, पुलिस ने दूदू हाईवे पर रोका - FARMERS MARCH TO JAIPUR

वहीं, विरोध प्रदर्शन से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक अशोक चांदना ने कहा कि भाजपा का बूंदी जिले में एक भी विधायक नहीं है. इसी का बदला आम जनता से लिया जा रहा है. उन्हें वीसीआर के नाम पर परेशान किया जा रहा है. इसके अलावा सर्दी के इस भारी सीजन में भी अधिकांश फीडरों पर रात में ही बिजली दी जा रही है. ऐसे में किसान ठिठुरते हुए खेत में पानी देने को मजबूर है. साथ ही ये सब कांग्रेस विधायकों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है.

बैरिकेडिंग से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर किया प्रदर्शन : कॉलेज चौराहे के नजदीक पुलिस ने प्रदर्शन को रोकने की कोशिश की. इससे नाराज प्रदर्शनकारी सड़क पर ही बैठ गए और वहीं, धरना प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

हालांकि, सर्किट हाउस के पास पहले ही बैरिकेडिंग कर दी गई थी. साथ ही वहां वज्र व अन्य वाहनों को भी तैनात कर दिया गया था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने बताया कि डिस्कॉम की वीसीआर के विरोध में कांग्रेस ने सोमवार को प्रदर्शन था. हालांकि, प्रदर्शन की अनुमति नहीं थी. यही वजह है कि तैनात जाप्ते ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया. इधर, नहीं मानने पर अगुवाई कर रहे नेताओं को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें हाइवे पर ले जाकर छोड़ दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.