ETV Bharat / state

माओवादियों का बिहार-झारखंड बंद: पुलिस मुख्यालय ने जारी किया अलर्ट, हाईवे और रेलवे पर विशेष फोकस - Jharkhand Bihar Bandh of Maoists

Jharkhand-Bihar Bandh. भाकपा माओवादियों ने 25 जुलाई को झारखंड-बिहार बंद का ऐलान किया है. माओवादियों का बंद बुधवार की रात 12 बजे से शुरू हो जाएगा. माओवादी नेता विवेक की पत्नी जया के गिरफ्तारी के विरोध में बंद का ऐलान किया गया.

police-issued-alert-regarding-maoist-bihar-jharkhand-bandh
सर्च अभियान में जुटी पुलिस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 24, 2024, 8:29 PM IST

रांची: एक करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर विवेक की पत्नी जया के गिरफ्तारी के विरोध में भाकपा माओवादियो ने 25 जुलाई को झारखंड-बिहार बंद का ऐलान किया है. नक्सलियों का बंद बुधवार बुधवार की रात 12 बजे से शुरू हो जाएगा. झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा बंद को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. हाईवे और रेल मार्ग पर भी विशेष निगरानी बरती जा रही है. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने 25 जुलाई को बुलाए गए माओवादी बंद को देखते हुए पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया है.

माओवादियों को लेकर हाई अलर्ट की जानकारी देते आईजी (अभियान) (ETV BHARAT)

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की दी हिदायत

झारखंड पुलिस के प्रवक्ता सह आईजी अभियान अमोल वेणुकान्त होमकर ने बताया कि सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बंद के दौरान सतर्क रहने की हिदायत दी गई है. आईजी के अनुसार माओवादियों ने अपने नेता विवेक की पत्नी जया के गिरफ्तारी के विरोध में बंद का ऐलान किया है. आईजी के अनुसार बंद के दौरान विशेष कर विवेक और जया के प्रभाव वाले इलाके जिनमें गिरिडीह, बोकारो और धनबाद आता है, वहां विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है. आईजी अमोल होमकर ने बताया कि बंद के दौरान अक्सर माओवादी विकास कार्यों में बाधा पहुंचाते हैं. ऐसे में सुरक्षाबलों को निर्देश दिया गया है कि अगर जरूरत हो तो विकास कार्यों की सुरक्षा को लेकर भी फोर्स तैनात करें. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मोबाइल टावर, स्कूल, बिल्डिंग पर विशेष निगरानी रखें.

सुरक्षाकर्मियों की जांच और बैनर लगाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश

नक्सलियों के खिलाफ पूरे झारखंड में जोरदार अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, बंद ऐलान को देखते हुए यह अभियान और तेज कर दिया गया है. सुरक्षाबलों को यह हिदायत दी गई है कि वह सटीक सूचना पर ही अभियान चलाएं. मुख्यालय के निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाकर्मियों का मूवमेंट ऑपरेशनल कामों के लिए ही होगा. कैंप आने-जाने के रास्तों में भी आईडी जांच की जाएगी. नेशनल हाईवे और अन्य प्रमुख रास्तों को माओवादी प्रभाव के लिहाज से मैपिंग की जाएगी. इसके बाद इन रास्तों पर वाहनों की आवाजाही होगी. वहीं, ग्रामीण बाजार हाट में पुलिस बलों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. आईजी का कहना है कि बंद के दौरान अक्सर यह देखा जाता है कि नक्सलियों के समर्थक उनके बनाए गए पोस्टर और बैनर को लेकर लोगों के बीच दहशत पैदा करते हैं. ऐसे में नक्सल समर्थकों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: माओवादियों के झारखंड-बिहार बंद को लेकर हाई अलर्ट, 25 लाख रुपये के इनामी नक्सली की गिरफ्तारी का कर रहे विरोध

ये भी पढ़ें: मलेशिया में रची गई थी कंस्ट्रक्शन कंपनी पर हमले की योजना, गढ़वा के बाद रायपुर में किया गया था हमला

रांची: एक करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर विवेक की पत्नी जया के गिरफ्तारी के विरोध में भाकपा माओवादियो ने 25 जुलाई को झारखंड-बिहार बंद का ऐलान किया है. नक्सलियों का बंद बुधवार बुधवार की रात 12 बजे से शुरू हो जाएगा. झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा बंद को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. हाईवे और रेल मार्ग पर भी विशेष निगरानी बरती जा रही है. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने 25 जुलाई को बुलाए गए माओवादी बंद को देखते हुए पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया है.

माओवादियों को लेकर हाई अलर्ट की जानकारी देते आईजी (अभियान) (ETV BHARAT)

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की दी हिदायत

झारखंड पुलिस के प्रवक्ता सह आईजी अभियान अमोल वेणुकान्त होमकर ने बताया कि सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बंद के दौरान सतर्क रहने की हिदायत दी गई है. आईजी के अनुसार माओवादियों ने अपने नेता विवेक की पत्नी जया के गिरफ्तारी के विरोध में बंद का ऐलान किया है. आईजी के अनुसार बंद के दौरान विशेष कर विवेक और जया के प्रभाव वाले इलाके जिनमें गिरिडीह, बोकारो और धनबाद आता है, वहां विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है. आईजी अमोल होमकर ने बताया कि बंद के दौरान अक्सर माओवादी विकास कार्यों में बाधा पहुंचाते हैं. ऐसे में सुरक्षाबलों को निर्देश दिया गया है कि अगर जरूरत हो तो विकास कार्यों की सुरक्षा को लेकर भी फोर्स तैनात करें. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मोबाइल टावर, स्कूल, बिल्डिंग पर विशेष निगरानी रखें.

सुरक्षाकर्मियों की जांच और बैनर लगाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश

नक्सलियों के खिलाफ पूरे झारखंड में जोरदार अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, बंद ऐलान को देखते हुए यह अभियान और तेज कर दिया गया है. सुरक्षाबलों को यह हिदायत दी गई है कि वह सटीक सूचना पर ही अभियान चलाएं. मुख्यालय के निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाकर्मियों का मूवमेंट ऑपरेशनल कामों के लिए ही होगा. कैंप आने-जाने के रास्तों में भी आईडी जांच की जाएगी. नेशनल हाईवे और अन्य प्रमुख रास्तों को माओवादी प्रभाव के लिहाज से मैपिंग की जाएगी. इसके बाद इन रास्तों पर वाहनों की आवाजाही होगी. वहीं, ग्रामीण बाजार हाट में पुलिस बलों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. आईजी का कहना है कि बंद के दौरान अक्सर यह देखा जाता है कि नक्सलियों के समर्थक उनके बनाए गए पोस्टर और बैनर को लेकर लोगों के बीच दहशत पैदा करते हैं. ऐसे में नक्सल समर्थकों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: माओवादियों के झारखंड-बिहार बंद को लेकर हाई अलर्ट, 25 लाख रुपये के इनामी नक्सली की गिरफ्तारी का कर रहे विरोध

ये भी पढ़ें: मलेशिया में रची गई थी कंस्ट्रक्शन कंपनी पर हमले की योजना, गढ़वा के बाद रायपुर में किया गया था हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.