जयपुर : मिलावट को लेकर राजधानी में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1000 लीटर से अधिक नकली घी को जब्त किया है. अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया और कार्रवाई के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी. इसके बाद मौके पर खाद्य सुरक्षा की टीम पहुंची.
पंकज ओझा ने बताया कि मुहाना के केश्यावाल में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. करीब एक साल से अधिक समय से यहां नकली घी बनाने का काम किया जा रहा था. यह नकली घी एक घर में फैक्ट्री लगाकर तैयार किया जा रहा था, जिसे बाजार में सप्लाई किया जाना था. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी हजारों लीटर नकली यहां से तैयार करके बाजार में सप्लाई किया जा चुका है.
इसे भी पढ़ें- खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, नकली घी बनाने का कारखाना पकड़ा, 1 हजार लीटर घी सीज - Food Safety Department
त्यौहारी सीजन में खपाने की तैयारी : पंकज ओझा ने बताया कि फिलहाल त्यौहारी सीजन चल रहा है. ऐसे में इस नकली घी को बड़ी मात्रा में तैयार किया गया था. टीम ने मौके से कई नामी कंपनियों के घी के रैपर भी जब्त किए हैं. उन्होंने बताया कि मौके पर जब पुलिस पहुंची तो इकरार और शहाबुद्दीन नाम के दो व्यक्ति नकली घी तैयार कर रहे थे. दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि त्यौहारी सीजन में लगभग 7000 लीटर नकली की बाजार में सप्लाई करने की उनकी प्लानिंग थी, लेकिन मकान मालिक की सजगता से ये पकड़े गए.