धौलपुर. चर्चित अंकुश मीणा हत्याकांड मामले में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. सरमथुरा थाना पुलिस ने हत्याकांड के दो मुख्य आरोपियों को दमोह के जंगलों से गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
सरमथुरा थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि हत्या के मुख्य आरोपी 26 वर्षीय जग्गो उर्फ जगमोहन उर्फ जगदीश गुर्जर निवासी मल्लपुरा एवं 30 वर्षीय हंसराम गुर्जर निवासी मल्लपुरा को दमोह के जंगल से गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि हत्याकांड में फरार चल रहे अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. आरोपियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है.
इसे भी पढ़ें-अंकुश हत्या मामला : परिजनों का थाने के सामने डेड बॉडी रखकर प्रदर्शन
यह है मामला : 7 जून 2024 की शाम को रिछरा गांव निवासी अंकुश मीणा एवं उसका बड़ा भाई रतिराम मीणा सरमथुरा कस्बे में पानी की पाइप लाइन खरीदने गए थे. रास्ते में मठ मल्लपुरा चौराहे पर जग्गो गुर्जर एवं हंस राम गुर्जर से मामूली विवाद हो गया. मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के लोगों ने अपने-अपने परिजनों को फोन कर मौके पर बुला लिया. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. लाठी-भाटा जंग में अंकुश मीणा एवं उसका बड़ा भाई रतिराम मीणा गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिन्हें नाजुक अवस्था में जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया था. उपचार के दौरान अंकुश मीणा की मौत हो गई. वहीं, रतिराम मीणा का अभी भी ग्वालियर में उपचार किया जा रहा है. अंकुश मीणा की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस थाने का घेराव कर धरना भी दिया था.