भरतपुर : जिले के डीग क्षेत्र में थाना पहाड़ी और थाना जुरहरा पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. जुरहरा पुलिस ने आर्मी ऑफिसर बनकर फर्नीचर का सामान खरीदने के बहाने ठगी करने वाले आरोपी को पकड़ा है. आरोपी फर्जी क्यूआर कोड भेजकर लोगों से पैसे ऐंठता था. वहीं, पहाड़ी थाना पुलिस ने एक अन्य साइबर ठग को गिरफ्तार किया है.
मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया आरोपी : डीग एसपी राजेश कुमार ने जानकारी दी कि 3 दिसंबर को पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सतपुड़ा पुलिया पर दबिश दी गई. वहां से वांछित आरोपी आकिल (20) को गिरफ्तार किया गया. आरोपी खुद को आर्मी ऑफिसर बताकर फर्नीचर खरीदने का झांसा देता और फर्जी क्यूआर कोड भेजकर लोगों को ठगता था.
इसे भी पढ़ें- डीग : तीन थानों की पुलिस ने 19 साइबर ठगों को दबोचा, Sextortion के जरिए करते थे ठगी - CYBER FRAUD
असम से खरीदी जाती थीं फर्जी सिम : पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आकिल साइबर ठगी के लिए असम के साइबर अपराधी जहीरुल इस्लाम से फर्जी सिम कार्ड खरीदता था. पुलिस ने हाल ही में जहीरुल को गिरफ्तार किया है. आकिल के कब्जे से एक एंड्रॉइड मोबाइल, सिम कार्ड और फर्जी सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. इसी तरह, थाना पहाड़ी पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे साइबर ठग मुस्ताक (35) को गिरफ्तार किया है. मुस्ताक ठगी के विभिन्न मामलों में वांछित था.
4 हजार से अधिक फर्जी सिम बेचे गए : गौरतलब है कि हाल ही में पुलिस ने असम के साइबर अपराधी जहीरुल को गिरफ्तार किया था, जिसने राजस्थान और हरियाणा के मेवात क्षेत्र में 4,000 से अधिक फर्जी सिम बेचे थे. इन सिम कार्डों का इस्तेमाल ठग साइबर अपराध के लिए करते थे.