ETV Bharat / state

पेंसिल जॉब के नाम पर करते थे ठगी, 5 आरोपी गिरफ्तार - cheating in the name of pencil job - CHEATING IN THE NAME OF PENCIL JOB

cheating in the name of job डीग जिले में पेंसिल जॉब के नाम पर ठगी करते 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

CHEATING IN THE NAME OF JOB,  POLICE HAVE ARRESTED 5 ACCUSED
पेंसिल जॉब के नाम पर ठगी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार. (ETV Bharat deeg)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 16, 2024, 5:15 PM IST

भरतपुर/डीगः डीग जिले के खोह थाना क्षेत्र के साइबर अपराधी पेंसिल जॉब के नाम पर भोले भाले लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में 5 ठगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, तीन ठग भागने में सफल रहे. पुलिस ने साइबर ठगों से मोबाइल, फर्जी सिम, एटीएम कार्ड समेत नकदी भी बरामद की है.

ऑनलाइन ठगी कर रहे थेः डीग जिले की खोह थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव जटेरी व हयातपुर के बीच पहाड़ के पास कुछ लड़के ऑनलाइन ठगी का कार्य कर रहे हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो 7-8 लड़के पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस टीम ने पीछा कर 5 लड़कों को दबोच लिया, लेकिन तीन लड़के भागने में सफल रहे. पुलिस पूछताछ में पकड़े गए लड़कों ने अपना नाम खोह थाना क्षेत्र के गांव टोडा निवासी जाहुल खान (25), नासिर (19), राहुल (27), जुरसैद (24) और हरियाणा के नूंह निवासी जाफिल (20) बताया. वहीं, भागने में सफल रहे तीन लड़कों की पहचान असरफ, इन्साफ और अमजद के रूप में की गई है.

पढ़ेंः राखी के नाम पर ठगी : इस मैसेज पर क्लिक किया तो हो सकता है बड़ा नुकसान, ऐसे बचें - Cyber Fraud

ऐसे करते थे ठगीः डीग एसपी राजेश मीणा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की तलाशी ली गई तो कब्जे से 11 मोबाइल, 12 बैंक पास बुक, 10 एटीएम कार्ड, 04 चेक बुक, 02 सिम बरामद किए गए. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो फर्जी मोबाइलों में फर्जी सिम लगाकर फर्जी इन्सटाग्राम व फेस बुक व व्हाट्सएप एकाउन्ट बनाते थे. साथ ही लोगों को आर्थिक सहायता देने की बात कहकर नटराज पेंसिल जॉब की कहकर ठगी करते हैं. जॉब लगाने के नाम पर लोगों से ठगी कर पैसा ठगते हैं. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

भरतपुर/डीगः डीग जिले के खोह थाना क्षेत्र के साइबर अपराधी पेंसिल जॉब के नाम पर भोले भाले लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में 5 ठगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, तीन ठग भागने में सफल रहे. पुलिस ने साइबर ठगों से मोबाइल, फर्जी सिम, एटीएम कार्ड समेत नकदी भी बरामद की है.

ऑनलाइन ठगी कर रहे थेः डीग जिले की खोह थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव जटेरी व हयातपुर के बीच पहाड़ के पास कुछ लड़के ऑनलाइन ठगी का कार्य कर रहे हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो 7-8 लड़के पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस टीम ने पीछा कर 5 लड़कों को दबोच लिया, लेकिन तीन लड़के भागने में सफल रहे. पुलिस पूछताछ में पकड़े गए लड़कों ने अपना नाम खोह थाना क्षेत्र के गांव टोडा निवासी जाहुल खान (25), नासिर (19), राहुल (27), जुरसैद (24) और हरियाणा के नूंह निवासी जाफिल (20) बताया. वहीं, भागने में सफल रहे तीन लड़कों की पहचान असरफ, इन्साफ और अमजद के रूप में की गई है.

पढ़ेंः राखी के नाम पर ठगी : इस मैसेज पर क्लिक किया तो हो सकता है बड़ा नुकसान, ऐसे बचें - Cyber Fraud

ऐसे करते थे ठगीः डीग एसपी राजेश मीणा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की तलाशी ली गई तो कब्जे से 11 मोबाइल, 12 बैंक पास बुक, 10 एटीएम कार्ड, 04 चेक बुक, 02 सिम बरामद किए गए. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो फर्जी मोबाइलों में फर्जी सिम लगाकर फर्जी इन्सटाग्राम व फेस बुक व व्हाट्सएप एकाउन्ट बनाते थे. साथ ही लोगों को आर्थिक सहायता देने की बात कहकर नटराज पेंसिल जॉब की कहकर ठगी करते हैं. जॉब लगाने के नाम पर लोगों से ठगी कर पैसा ठगते हैं. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.