ETV Bharat / state

5 दिन पहले हुए ब्लाइंड मर्डर मामले में पुलिस को मिली सफलता, गिरफ्तार किए तीन आरोपी - 3 ACCUSED OF BLIND MURDER ARRESTED

भीलवाड़ा के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में पांच दिन पूर्व हुए ब्लाइंड मर्डर में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

3 Accused of Blind Murder Arrested
मर्डर के आरोपी 3 गिरफ्तार (ETV Bharat Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 13, 2024, 5:15 PM IST

भीलवाड़ा: जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में पांच दिन पूर्व हुए ब्लाइंड मर्डर मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि 5 दिन पूर्व जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में एक शव मिलने की सूचना मिली थी. इसी मामले में आरोपी पकड़े गए हैं.

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के चरावनपुर गांव के 28 वर्षीय प्रदीप कुमार पाण्डे पिता चन्द्रभान पाण्डे के रूप में हुई. प्रदीप कुमार पांडे कान्याखेड़ी गांव के रहने वाले देवा गुर्जर के मकान पर किराए से रहता था. वह एक औद्योगिक इकाई में काम करता था. वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के सुपरविजन में हमीरगढ़ थाना प्रभारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस ने अज्ञात मुल्जिमान के खिलाफ धारा 103(1), 238 (क) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया.

पढ़ें: Rajasthan: ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: आरोपी गिरफ्तार, सबूत मिटाने के लिए अस्पताल के नाले में फेंका था शव

पुलिस द्वारा गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मृतक प्रदीप कुमार पाण्डेय की सीडीआर प्राप्त कर गहनता से विश्लेषण किया. पुलिस ने एक आरोपी को हमीरगढ से व अन्य दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश के फारूखाबाद व हाथरस से डिटेन कर गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों में मनोज पिता पंचि कामत, विकास पिता गुलवीर सिंह और गोविंद पिता बिरपाल शामिल हैं.

भीलवाड़ा: जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में पांच दिन पूर्व हुए ब्लाइंड मर्डर मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि 5 दिन पूर्व जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में एक शव मिलने की सूचना मिली थी. इसी मामले में आरोपी पकड़े गए हैं.

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के चरावनपुर गांव के 28 वर्षीय प्रदीप कुमार पाण्डे पिता चन्द्रभान पाण्डे के रूप में हुई. प्रदीप कुमार पांडे कान्याखेड़ी गांव के रहने वाले देवा गुर्जर के मकान पर किराए से रहता था. वह एक औद्योगिक इकाई में काम करता था. वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के सुपरविजन में हमीरगढ़ थाना प्रभारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस ने अज्ञात मुल्जिमान के खिलाफ धारा 103(1), 238 (क) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया.

पढ़ें: Rajasthan: ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: आरोपी गिरफ्तार, सबूत मिटाने के लिए अस्पताल के नाले में फेंका था शव

पुलिस द्वारा गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मृतक प्रदीप कुमार पाण्डेय की सीडीआर प्राप्त कर गहनता से विश्लेषण किया. पुलिस ने एक आरोपी को हमीरगढ से व अन्य दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश के फारूखाबाद व हाथरस से डिटेन कर गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों में मनोज पिता पंचि कामत, विकास पिता गुलवीर सिंह और गोविंद पिता बिरपाल शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.