ETV Bharat / state

होली-रमजान को लेकर रोहतास पुलिस का फ्लैग मार्च, माहौल बिगाड़ने वालों को हवालात की चेतावनी - flag march in rohtas - FLAG MARCH IN ROHTAS

Flag March In Rohtas: होली-रमजान को लेकर पूरे बिहार में पुलिस अलर्ट पर है. रोहतास जिला प्रशासन ने भी जिले में शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर फ्लैग मार्च किया. इस दौरान माहौल बिगाड़ने वाले हुड़दंगियों को चेतावनी दी गई.

रोहतास पुलिस का फ्लैग मार्च
रोहतास पुलिस का फ्लैग मार्च
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 24, 2024, 9:24 AM IST

रोहतास: होली व रमजान पर्व को लेकर रोहतास पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिले के तीनों अनुमंडल सासाराम, डेहरी व बिक्रमगंज में डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया. इस दौरान सभी से पर्व को सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की. साथ ही कहा गया कि फेसबुक, व्हाट्सएप पर गलत अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी.

रोहतास में फ्लैग मार्च: रोहतास डीएम नवीन कुमार व एसपी विनीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने डेहरी में शनिवार को करीब 4 किलोमीटर तक फ्लैग मार्च किया. नगर थाना के मुख्य द्वार से डीएम व एसपी ने फ्लैग मार्च की शुरुआत की गई, जो मुख्य बाजार, अंबेडकर चौक, चुन्ना भट्टा चौक, स्टेशन रोड, पाली रोड होते हुए थाना चौक पर आकर समाप्त हुआ. फ्लैग मार्च में एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह, एएसपी शुभांक मिश्रा, नगर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार समेत सैकड़ों पुलिस कर्मी शामिल थे.

माहौल बिगाड़ने वालों को जेल: डीएम ने बताया कि आने वाले त्योहारों को देखते हुए डेहरी-डालमियानगर में फ्लैग मार्च कर असामाजिक तत्वों को आगाह किया गया कि किसी भी प्रकार के गलत हरकत करने पर उसे सीधे जेल की हवा खानी पड़ सकती है. इसके अलावा सोशल साइट्स पर किसी तरह के भड़काऊ पोस्ट करने पर भी नजर रखी जा रही है. इसके लिए एक टीम अलग से इसकी निगरानी कर रही है.

"पुलिस प्रशासन की सोशल मीडिया से लेकर हर गतिविधि पर नजर है. एहतियातन कई जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस बल को तैनात किया जाएगा. असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पूरी नजर रहेगी. त्योहार के दौरान सिविल पोशाक में हर चौक-चौराहा व मंदिर-मस्जिद के समीप पुलिस फोर्स की मौजूदगी रहेगी. माहौल बिगाड़ने वालों कतई बक्शा नहीं जाएगा."- नवीन कुमार, DM, रोहतास

ये भी पढ़ें: होली के दिन सड़कों पर हुड़दंगई करने वालों की खैर नहीं, पटना पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्ग - Police Flag March In Patna

रोहतास: होली व रमजान पर्व को लेकर रोहतास पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिले के तीनों अनुमंडल सासाराम, डेहरी व बिक्रमगंज में डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया. इस दौरान सभी से पर्व को सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की. साथ ही कहा गया कि फेसबुक, व्हाट्सएप पर गलत अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी.

रोहतास में फ्लैग मार्च: रोहतास डीएम नवीन कुमार व एसपी विनीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने डेहरी में शनिवार को करीब 4 किलोमीटर तक फ्लैग मार्च किया. नगर थाना के मुख्य द्वार से डीएम व एसपी ने फ्लैग मार्च की शुरुआत की गई, जो मुख्य बाजार, अंबेडकर चौक, चुन्ना भट्टा चौक, स्टेशन रोड, पाली रोड होते हुए थाना चौक पर आकर समाप्त हुआ. फ्लैग मार्च में एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह, एएसपी शुभांक मिश्रा, नगर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार समेत सैकड़ों पुलिस कर्मी शामिल थे.

माहौल बिगाड़ने वालों को जेल: डीएम ने बताया कि आने वाले त्योहारों को देखते हुए डेहरी-डालमियानगर में फ्लैग मार्च कर असामाजिक तत्वों को आगाह किया गया कि किसी भी प्रकार के गलत हरकत करने पर उसे सीधे जेल की हवा खानी पड़ सकती है. इसके अलावा सोशल साइट्स पर किसी तरह के भड़काऊ पोस्ट करने पर भी नजर रखी जा रही है. इसके लिए एक टीम अलग से इसकी निगरानी कर रही है.

"पुलिस प्रशासन की सोशल मीडिया से लेकर हर गतिविधि पर नजर है. एहतियातन कई जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस बल को तैनात किया जाएगा. असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पूरी नजर रहेगी. त्योहार के दौरान सिविल पोशाक में हर चौक-चौराहा व मंदिर-मस्जिद के समीप पुलिस फोर्स की मौजूदगी रहेगी. माहौल बिगाड़ने वालों कतई बक्शा नहीं जाएगा."- नवीन कुमार, DM, रोहतास

ये भी पढ़ें: होली के दिन सड़कों पर हुड़दंगई करने वालों की खैर नहीं, पटना पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्ग - Police Flag March In Patna

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.