ETV Bharat / state

फाइनेंस पर मोबाइल खरीद रहे हैं तो रहें सचेत, लोन पर खरीदा एक फोन, कटने लगी दो की किश्त - Roorkee fake document loan - ROORKEE FAKE DOCUMENT LOAN

Roorkee Fake Bank Loan Case रुड़की में एक युवक को मोबाइल फाइनेंस पर लेना भारी पड़ गया. युवक के दस्तावेजों के आधार पर फाइनेंसकर्मी ने उसका फर्जी तरीके से दूसरा लोन करा दिया. जैसे ही युवक की इस बात का पता चला तो वो पुलिस के पास पहुंचा, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

Police registered a case on order of court
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने किया केस दर्ज (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 4, 2024, 10:22 AM IST

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में फर्जी तरीके से एक व्यक्ति के दस्तावेज लगाकर दूसरा लोन पास कराने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया है. दरअसल पीड़ित का आरोप है कि उसने एक मोबाइल फाइनेंस कराया था, जिसके एवज में उसने अपने दस्तावेज जमा कराए थे. उन्हीं दस्तावेज पर अन्य किसी और की फोटो लगाकर दूसरा लोन पास कर दिया गया. वहीं पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बेहेडेकी सैदाबाद गांव निवासी राजू नामक व्यक्ति ने रुड़की में एक दुकान से बीते साल एक मोबाइल किश्तों पर लिया था. वहीं किश्त बनाते वक्त उसने अपना आधार कार्ड, बैंक की पासबुक, पैन कार्ड और डेबिट कार्ड दुकानदार को दिए थे. इसी के साथ दुकान पर मौजूद फाइनेंसकर्मी ने दस्तावेजों पर उसके हस्ताक्षर भी कराए थे. जिसके बाद उसकी पहली किश्त एक हजार 912 रुपए की कटी, वहीं इसके दो घंटे बाद उसके फोन पर 4 हजार 349 रुपये अतिरिक्त कटने का मैसेज आया. जिसके बाद वह दुकान पर आया और दुकानदार से ज्यादा रकम कटने की जानकारी ली.

जिस पर दुकानदार संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, वहीं पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसकी बिना अनुमति के दूसरा लोन किसी और फाइनेंस कंपनी से कराया गया है और उसके दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल किया गया है. इसके बाद पीड़ित फाइनेंस कंपनी में गया जहां से उसका दूसरा लोन किया गया था, जिस पर ब्रांच मैनेजर ने बताया कि उसने एक फोन किसी दूसरे टेलीकॉम कम्यूनिकेशन से फाइनेंस कराया है. इसके बाद जब ब्रांच मैनेजर ने उसे दस्तावेज दिखाए तो उसके दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की गई थी. वहीं पीड़ित के आधार कार्ड पर किसी और का फोटो लगाकर लोन कराया गया था.

इसके बाद पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत रुड़की गंगनहर कोतवाली और एसएसपी हरिद्वार से भी की गई. वहीं मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर उसने कोर्ट का सहारा लिया. अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया है मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ें-देहरादून में फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच डाली जमीन, एक और आरोपी गिरफ्तार, चेन स्नैचर भी चढ़ा हत्थे

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में फर्जी तरीके से एक व्यक्ति के दस्तावेज लगाकर दूसरा लोन पास कराने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया है. दरअसल पीड़ित का आरोप है कि उसने एक मोबाइल फाइनेंस कराया था, जिसके एवज में उसने अपने दस्तावेज जमा कराए थे. उन्हीं दस्तावेज पर अन्य किसी और की फोटो लगाकर दूसरा लोन पास कर दिया गया. वहीं पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बेहेडेकी सैदाबाद गांव निवासी राजू नामक व्यक्ति ने रुड़की में एक दुकान से बीते साल एक मोबाइल किश्तों पर लिया था. वहीं किश्त बनाते वक्त उसने अपना आधार कार्ड, बैंक की पासबुक, पैन कार्ड और डेबिट कार्ड दुकानदार को दिए थे. इसी के साथ दुकान पर मौजूद फाइनेंसकर्मी ने दस्तावेजों पर उसके हस्ताक्षर भी कराए थे. जिसके बाद उसकी पहली किश्त एक हजार 912 रुपए की कटी, वहीं इसके दो घंटे बाद उसके फोन पर 4 हजार 349 रुपये अतिरिक्त कटने का मैसेज आया. जिसके बाद वह दुकान पर आया और दुकानदार से ज्यादा रकम कटने की जानकारी ली.

जिस पर दुकानदार संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, वहीं पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसकी बिना अनुमति के दूसरा लोन किसी और फाइनेंस कंपनी से कराया गया है और उसके दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल किया गया है. इसके बाद पीड़ित फाइनेंस कंपनी में गया जहां से उसका दूसरा लोन किया गया था, जिस पर ब्रांच मैनेजर ने बताया कि उसने एक फोन किसी दूसरे टेलीकॉम कम्यूनिकेशन से फाइनेंस कराया है. इसके बाद जब ब्रांच मैनेजर ने उसे दस्तावेज दिखाए तो उसके दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की गई थी. वहीं पीड़ित के आधार कार्ड पर किसी और का फोटो लगाकर लोन कराया गया था.

इसके बाद पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत रुड़की गंगनहर कोतवाली और एसएसपी हरिद्वार से भी की गई. वहीं मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर उसने कोर्ट का सहारा लिया. अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया है मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ें-देहरादून में फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच डाली जमीन, एक और आरोपी गिरफ्तार, चेन स्नैचर भी चढ़ा हत्थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.