मोतिहारी : बिहार में पूर्वी चंपारण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. भारी मात्रा में निर्मित व अर्द्ध निर्मित हथियार के अलावा काफी संख्या में कारतूस एवं निर्माण सामग्री को बरामद किया है. साथ ही इस धंधा से जुड़े पांच लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
मोतिहारी में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा : पुलिस ने इनके पास से छह ऑटोमेटिक देसी पिस्टल, 73 कारतूस, 9 मैग्जीन, 3 अर्द्ध निर्मित मैग्जीन, तीन चाकू, एक मोटरसाइकिल, छह मोबाइल और एक ग्रेंडर मशीन के अलावा हथियार बनाने की अन्य सामग्री बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपियों में कोटवा थाना क्षेत्र के रहने वाला सोनू कुमार, अखिलेश राम उर्फ छोटू राम, शिवशंकर कुमार और रामबाबू कुमार के अलावा तुरकौलिया थाना क्षेत्र का रहने वाला दीपक कुमार शामिल है. पुलिस इन गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने मारा छापा : एएसपी सदर वन शिखर चौधरी ने बताया कि, मोतिहारी के गांधी मैदान के पास कुछ हथियार तस्करों के इकट्ठा होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के पश्चात आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर नगर थाना की एक टीम बनायी गई. पुलिस टीम ने वाहन जांच के दौरान बिना नंबर के एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से एक लोडेड देसी ऑटोमेटिक पिस्टल, एक देसी पिस्टल और एक चाकू बरामद किया गया.
निशानदेही पर आगे बढ़ी कार्रवाई : इन तीनों की निशानदेही पर कोटवा और चकिया में छापेमारी कर दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. चकिया में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है. जहां से निर्मित और अर्द्धनिर्मित पिस्तौल, गन पाउडर, 73 कारतूस के अलावा हथियार बनाने की सामग्री बरामद हुई है.
''पूछताछ में कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं. उनका सत्यापन कर उनके उपर भी कार्रवाई की जाएगी. ये सभी मैटेरियल को मुंगेर के अलावा आसपास के जिला से मंगाते थे. वहीं कुछ स्थानीय स्तर पर भी मैटेरियल का इंतजाम करते थे. ये लोग लोकल अपराधियों के अलावा दूसरे जिला में भी हथियार सप्लाई करते थे. एक हथियार को लगभग 30 से 35 हजार में ये बेचते थे.''- शिखर चौधरी, एएसपी, सदर वन
ये भी पढ़ें :-
मोतिहारी: पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलासा, एक गिरफ्तार
OMG! रिटायर्ड शिक्षक के घर हथियार का जखीरा देखकर पुलिस हैरान, गन फैक्ट्री का हो रहा था संचालन