ETV Bharat / state

दुर्ग में आरक्षक ने अपने सहकर्मी की पत्नी से किया दुष्कर्म, एफआईआर दर्ज - दुर्ग में रेप

police Constable raped दुर्ग में आरक्षक पर अपने ही साथी आरक्षक की पत्नी का दुष्कर्म करने का आरोप है. पुलिस ने शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

police Constable raped
सहकर्मी की पत्नी से किया दुष्कर्म
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 11, 2024, 12:53 PM IST

दुर्ग: अगर रक्षक ही भक्षक बन जाए तो क्या होगा. कुछ ऐसा ही मामला दुर्ग में सामने आया है. एक आरक्षक ने अपने ही साथी आरक्षक की पत्नी को शिकार बनाया है. शिकायत मिलने पर आरोपी पुलिस आरक्षक के खिलाफ दुष्कर्म के धाराओं में केस दर्ज किया गया है. दुर्ग पुलिस फरार आरोपी की पतासाजी में जुटी है.

पति को शराब पिलाकर पत्नि से दुष्कर्म: पुलिस के अनुसार, आरोपी आरक्षक अपने साथी आरक्षक को जमकर शराब पिलाता था. जब साथी आरक्षक शराब के नशे में धुत हो जाता था, उसके बाद पति को जान से मारने की धमकी देकर उसकी पत्नि के साथ अनाचार करता था. आरोपी ने दुष्कर्म के बारे में किसी को बताने पर पति-पत्नि दोनों को जान से मारने की भी धमकी दी थी. इस वजह से डरी सहमी पीड़ित चुपचाप सब सहती रही. यह सब बीते कुछ महीनों से चल रहा था. लेकिन आरोपी पीड़िता को भी लगातार प्रताड़ित करने लगा, जिससे परेशान हो कर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

आरोपी आरक्षक के खिलाफ केस दर्ज: दुर्ग शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया, " पुलिस ने आरक्षक के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है."

एफआईआर के बाद से फरार है आरोपी: आरोपी एफआईआर दर्ज होने के बाद से फरार है और बिना अनुमति के ड्यूटी से नदारद है. पुलिस आरोपी आरक्षक की पतासाजी कर रही है. फिलहाल आरोपी आरक्षक का अब तक कोई सुराग पता नहीं चल पाया है.

बलरामपुर में महिला की हत्या का खुलासा, नाबालिग देवर और रिश्तेदार ने पहले मर्डर किया फिर शव के साथ दुष्कर्म किया
बालोद में लड़की से गैंगरेप, रात को काम से वापस लौटने के दौरान तीन युवकों ने किया दुष्कर्म
जांजगीर चांपा में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से रेप, फिर पीड़िता का बनाया वीडियो, आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग: अगर रक्षक ही भक्षक बन जाए तो क्या होगा. कुछ ऐसा ही मामला दुर्ग में सामने आया है. एक आरक्षक ने अपने ही साथी आरक्षक की पत्नी को शिकार बनाया है. शिकायत मिलने पर आरोपी पुलिस आरक्षक के खिलाफ दुष्कर्म के धाराओं में केस दर्ज किया गया है. दुर्ग पुलिस फरार आरोपी की पतासाजी में जुटी है.

पति को शराब पिलाकर पत्नि से दुष्कर्म: पुलिस के अनुसार, आरोपी आरक्षक अपने साथी आरक्षक को जमकर शराब पिलाता था. जब साथी आरक्षक शराब के नशे में धुत हो जाता था, उसके बाद पति को जान से मारने की धमकी देकर उसकी पत्नि के साथ अनाचार करता था. आरोपी ने दुष्कर्म के बारे में किसी को बताने पर पति-पत्नि दोनों को जान से मारने की भी धमकी दी थी. इस वजह से डरी सहमी पीड़ित चुपचाप सब सहती रही. यह सब बीते कुछ महीनों से चल रहा था. लेकिन आरोपी पीड़िता को भी लगातार प्रताड़ित करने लगा, जिससे परेशान हो कर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

आरोपी आरक्षक के खिलाफ केस दर्ज: दुर्ग शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया, " पुलिस ने आरक्षक के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है."

एफआईआर के बाद से फरार है आरोपी: आरोपी एफआईआर दर्ज होने के बाद से फरार है और बिना अनुमति के ड्यूटी से नदारद है. पुलिस आरोपी आरक्षक की पतासाजी कर रही है. फिलहाल आरोपी आरक्षक का अब तक कोई सुराग पता नहीं चल पाया है.

बलरामपुर में महिला की हत्या का खुलासा, नाबालिग देवर और रिश्तेदार ने पहले मर्डर किया फिर शव के साथ दुष्कर्म किया
बालोद में लड़की से गैंगरेप, रात को काम से वापस लौटने के दौरान तीन युवकों ने किया दुष्कर्म
जांजगीर चांपा में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से रेप, फिर पीड़िता का बनाया वीडियो, आरोपी गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.