ETV Bharat / state

काश ऐसी कार्रवाई रोज करती पुलिस! हादसों में नहीं जाती लोगों की जान

देहरादून में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. हादसों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है.

Dehradun Police Checking Campaign
हादसों के बाद जागी पुलिस (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

देहरादून: लगातार हो रहे हादसों के बाद एसएसपी अजय सिंह ने पूरे जनपद में चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश जारी किए है. देर रात चेकिंग के दौरान एसपी सिटी, एसपी देहात और एसपी ट्रैफिक ने चेकिंग का जायजा. सभी थाना क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों द्वारा एल्कोमीटर से की चेकिंग की जा रही थी. साथ ही सभी बैरियर्स, नाको और अन्य सार्वजनिक मार्गो पर चेकिंग के लिए स्थानीय पुलिस, यातायात पुलिस और सीपीयू की अलग-अलग टीमें तैनात की गई. वहीं बीते दिनों लगातार हादसों ने पुलिस की कलई खोलकर रख दी है और हादसों के बाद पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. जिसके बाद पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दे रही है.

बता दें कि 11 नवंबर की देर रात को ओएनजीसी चौक पर इनोवा के कंटेनर से टकराने से छह युवाओं की मौत हो गई थी. इसके बाद 13 नवंबर की रात को आशारोड़ी के पास कंटेनर की टक्कर से पिकअप चालक की मौत हो गई थी. उसके बाद गुरुवार रात को नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंर्तगत आंचल डेयरी के पास ट्रक और ऑटो की आमने-सामने की भिड़त में ऑटो चालक की मौत हो गई थी. शहर में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों के बाद एसएसपी ने शुक्रवार को शहर में रात की चेकिंग करने के निर्देश जारी किए थे.

जिसके बाद दिलाराम चौक पर रात की चेकिंग की जिम्मेदारी एसपी सिटी प्रमोद कुमार,कारगी चौक पर एसपी लोकजीत सिंह,शिमला बाईपास चौक पर एसपी यातायात मुकेश ठाकुर तैनात रहे. साथ ही प्रेमनगर सीओ रीना राठौर और सहस्त्रधारा रोड पर सीओ अनिल जोशी को चेकिंग की जिम्मेदारी दी गई. सभी अधिकारी रात 8 बजे से 10 बजे तक वाहनों की चेकिंग करते दिखाई दिए. साथ ही अन्य तिराहों और चौराहा पर वाहनों की चेकिंग अन्य सीओ ओर थाना प्रभारी करते दिखाई दिए.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस की अलग- अलग टीमों द्वारा लगतार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. एसपी सिटी, देहात और यातायात द्वारा लगातार भ्रमणशील रहते हुए पुलिस चेकिंग का जायजा लिया गया. मुख्य चौराहों की जिम्मेदारी भी दी गई है. साथ ही चेकिंग के दौरान पुलिस टीमों द्वारा आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की गई और सभी वाहन चालकों की एल्कोमीटर के माध्यम से जांच की गई.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: लगातार हो रहे हादसों के बाद एसएसपी अजय सिंह ने पूरे जनपद में चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश जारी किए है. देर रात चेकिंग के दौरान एसपी सिटी, एसपी देहात और एसपी ट्रैफिक ने चेकिंग का जायजा. सभी थाना क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों द्वारा एल्कोमीटर से की चेकिंग की जा रही थी. साथ ही सभी बैरियर्स, नाको और अन्य सार्वजनिक मार्गो पर चेकिंग के लिए स्थानीय पुलिस, यातायात पुलिस और सीपीयू की अलग-अलग टीमें तैनात की गई. वहीं बीते दिनों लगातार हादसों ने पुलिस की कलई खोलकर रख दी है और हादसों के बाद पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. जिसके बाद पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दे रही है.

बता दें कि 11 नवंबर की देर रात को ओएनजीसी चौक पर इनोवा के कंटेनर से टकराने से छह युवाओं की मौत हो गई थी. इसके बाद 13 नवंबर की रात को आशारोड़ी के पास कंटेनर की टक्कर से पिकअप चालक की मौत हो गई थी. उसके बाद गुरुवार रात को नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंर्तगत आंचल डेयरी के पास ट्रक और ऑटो की आमने-सामने की भिड़त में ऑटो चालक की मौत हो गई थी. शहर में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों के बाद एसएसपी ने शुक्रवार को शहर में रात की चेकिंग करने के निर्देश जारी किए थे.

जिसके बाद दिलाराम चौक पर रात की चेकिंग की जिम्मेदारी एसपी सिटी प्रमोद कुमार,कारगी चौक पर एसपी लोकजीत सिंह,शिमला बाईपास चौक पर एसपी यातायात मुकेश ठाकुर तैनात रहे. साथ ही प्रेमनगर सीओ रीना राठौर और सहस्त्रधारा रोड पर सीओ अनिल जोशी को चेकिंग की जिम्मेदारी दी गई. सभी अधिकारी रात 8 बजे से 10 बजे तक वाहनों की चेकिंग करते दिखाई दिए. साथ ही अन्य तिराहों और चौराहा पर वाहनों की चेकिंग अन्य सीओ ओर थाना प्रभारी करते दिखाई दिए.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस की अलग- अलग टीमों द्वारा लगतार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. एसपी सिटी, देहात और यातायात द्वारा लगातार भ्रमणशील रहते हुए पुलिस चेकिंग का जायजा लिया गया. मुख्य चौराहों की जिम्मेदारी भी दी गई है. साथ ही चेकिंग के दौरान पुलिस टीमों द्वारा आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की गई और सभी वाहन चालकों की एल्कोमीटर के माध्यम से जांच की गई.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.