ETV Bharat / state

जेल में बंद कैदी ने दी मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी, जांच में सामने आए चौंकाने वाले खुलासे - Threat to CM

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 28, 2024, 7:27 PM IST

Death Threat to CM Bhajanlal, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान मारने की धमकी के मामले में पुलिस ने दौसा जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें कैदियों के पास से एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. मुख्यमंत्री को आरोपी नीमो ने जान से मारने की धमकी दी थी, जो कि दार्जिलिंग का निवासी है.आरोपी दुष्कर्म के मामले में पिछले तीन महीने से श्यालावास सेंट्रल जेल में बंद है.

दौसा जेल में पुलिस का सर्च ऑपरेशन
दौसा जेल में पुलिस का सर्च ऑपरेशन (ETV Bharat GFX)
एडिशनल एसपी लोकेश सोनवाल (ETV Bharat Dausa)

दौसा : राजस्थान के मुखिया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को शनिवार शाम को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी. मामले की सूचना मिलने के बाद पूरे प्रदेश के सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. जिस नंबर से सीएम को धमकी मिली, उसे ट्रेस करने में एजेंसियां जुटीं, जिसमें एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ. धमकी देने वाला युवक पिछले तीन महीने से श्यालावास की सेंट्रल जेल में बंद है. इसके बाद एडिशनल एसपी लोकेश सोनवाल सहित जिले के कई अधिकारी श्यालावास सेंट्रल जेल पहुंचे, जहां सर्च ऑपरेशन के दौरान 10 मोबाइल फोन जब्त किए गए.

दुष्कर्म के आरोपी ने दी थी सीएम को धमकी : जिले के लालसोट एडिशनल एसपी लोकेश सोनवाल ने बताया कि शनिवार देर रात को मुख्यमंत्री को आरोपी नीमो ने जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपी दार्जिलिंग का निवासी है और दुष्कर्म के मामले में पिछले तीन महीने से श्यालावास सेंट्रल जेल में बंद है. इस संबंध में जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सर्च के दौरान कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. जांच पूरी होने के बाद आगे की जानकारी दे दी जाएगी. फिलहाल, सर्च ऑपरेशन जारी है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी नीमो दुष्कर्म के एक मामले में जयपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा था, जिसे करीब तीन महीने पहले ही दौसा जिले की श्यालालास में स्थित सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था.

इसे भी पढ़ें- सीएम भजनलाल को धमकी के बाद अलर्ट हुई सरकार, राजस्थान की जेलों में चलेगा सर्च अभियान

सर्च ऑपरेशन में मिले एक दर्जन से अधिक मोबाइल : जेल में सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को जेल से कई आपत्तिजनक सामग्री मिली है. साथ ही करीब एक दर्जन से अधिक मोबाइल से बरामद किए गए हैं. ऐसे में पुलिस अब जेल कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच करेगी. बता दें कि जिले की श्यालावास जेल में प्रदेश के कई मोस्टवांटेड अपराधी बंद हैं, जिसमें सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में शूटर नितिन फौजी, आनंदपाल का भाई रूपेंद्र पाल सहित कई कुख्यात अपराधी इस जेल में हैं.

एडिशनल एसपी लोकेश सोनवाल (ETV Bharat Dausa)

दौसा : राजस्थान के मुखिया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को शनिवार शाम को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी. मामले की सूचना मिलने के बाद पूरे प्रदेश के सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. जिस नंबर से सीएम को धमकी मिली, उसे ट्रेस करने में एजेंसियां जुटीं, जिसमें एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ. धमकी देने वाला युवक पिछले तीन महीने से श्यालावास की सेंट्रल जेल में बंद है. इसके बाद एडिशनल एसपी लोकेश सोनवाल सहित जिले के कई अधिकारी श्यालावास सेंट्रल जेल पहुंचे, जहां सर्च ऑपरेशन के दौरान 10 मोबाइल फोन जब्त किए गए.

दुष्कर्म के आरोपी ने दी थी सीएम को धमकी : जिले के लालसोट एडिशनल एसपी लोकेश सोनवाल ने बताया कि शनिवार देर रात को मुख्यमंत्री को आरोपी नीमो ने जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपी दार्जिलिंग का निवासी है और दुष्कर्म के मामले में पिछले तीन महीने से श्यालावास सेंट्रल जेल में बंद है. इस संबंध में जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सर्च के दौरान कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. जांच पूरी होने के बाद आगे की जानकारी दे दी जाएगी. फिलहाल, सर्च ऑपरेशन जारी है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी नीमो दुष्कर्म के एक मामले में जयपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा था, जिसे करीब तीन महीने पहले ही दौसा जिले की श्यालालास में स्थित सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था.

इसे भी पढ़ें- सीएम भजनलाल को धमकी के बाद अलर्ट हुई सरकार, राजस्थान की जेलों में चलेगा सर्च अभियान

सर्च ऑपरेशन में मिले एक दर्जन से अधिक मोबाइल : जेल में सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को जेल से कई आपत्तिजनक सामग्री मिली है. साथ ही करीब एक दर्जन से अधिक मोबाइल से बरामद किए गए हैं. ऐसे में पुलिस अब जेल कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच करेगी. बता दें कि जिले की श्यालावास जेल में प्रदेश के कई मोस्टवांटेड अपराधी बंद हैं, जिसमें सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में शूटर नितिन फौजी, आनंदपाल का भाई रूपेंद्र पाल सहित कई कुख्यात अपराधी इस जेल में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.