अलवर. साइबर ठग इन दिनों ठगी करने के अंदाज को बदलकर लोगों को अपनी चंगुल फंसा रहे हैं. ठग गिरोह को पकड़ने के लिए अलवर पुलिस की ओर से एंटीवायरस अभियान चला गया है. बुधवार को वैशाली नगर पुलिस ने तीन बदमाशों को साइबर ठगी के अरोप में गिरफ्तार किया है. ये बदमाश अश्लील वीडियो बनाकर लोगों के साथ ठगी को अंजाम देते थे.
वैशाली नगर थाना के एएसआई शिवलाल ने बताया कि मंगलवार शाम को गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली की अलवर के सूर्य नगर मोड़ पर तीन लड़के व्हाट्सएप पर लोगों की अश्लील वीडियो बनाने के बाद उन्हे धमकाकर ठगी कर रहे हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीन लोगों को पकड़ा, जिनसे पूछताछ के दौरान सूचना सही पाई गई.
इसे भी पढ़ें- युवक को निर्वस्त्र कर सरेआम पीटने के मामले में फरार चल रही 3 महिलाओं को पुलिस ने दबोचा - 3 Arrested For Beaten Youth Naked
मोबाइल मे मिले अश्लील वीडियो : एएसआई शिवलाल ने बताया कि मौके पर ही पुलिस ने फोन चेक किया, तो उसमें अश्लील वीडियो मिले. पुलिस इसके बाद बदमाश राहुल, सुनील और केदार को वैशाली नगर थाने लेकर आई. तीनों बदमाशों पर मुकदमा दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस तीनों बदमाशों के आपराधिक रिकार्ड की भी जांच कर रही है. एसएसआई ने बताया कि अभी रकम से संबंधित कोई जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है.