ETV Bharat / state

पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का किया पर्दाफाश, अवैध निर्मित हथियार बरामद - Illegal weapons

लोकसभा चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था में जुटी राजस्थान पुलिस ने धौलपुर के कचैलपुर से अवैध हथियारों की फैक्टरी पकड़ी है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया और उनके पास से बंदूकें, तमंचे, कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.

अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी
अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 15, 2024, 6:57 AM IST

धौलपुर. जिले की बाड़ी सदर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुये अवैध हथियार निर्माण की फैक्ट्री पर छापा मारकर एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, साथ ही पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण की फैक्टरी से 2 कट्टे 315 बोर,1 कट्टा 12 बोर,2 कट्टे 315 बोर अर्द्धनिर्मित के साथ हथियार निर्माण सामग्री को बरामद कर जप्त किया है.

चुनाव से पहले धौलपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्टरी का पर्दाफाश किया है. इस दौरान 1 शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. सहायक उप निरीक्षक मुकेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में बाड़ी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ कमल कुमार जागिंड एवं बाड़ी सर्किल ऑफिसर रवि प्रकाश शर्मा के निकटतम पर्यवेक्षण में धौलपुर डीएसटी टीम के कांस्टेबल अशोक कुमार को जरिए मुखबीर से सूचना मिली कि गांव कचैलपुर में जयवीर पुत्र सरनाम के पाटौरनुमा पशुबाड़े में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही है. इस पर डीएसटी टीम प्रभारी योगेश एएसआई मय टीम व थाना बाडी सदर टीम द्वारा गांव कचैलपुर में कार्रवाई करते हुए 41 वर्षीय विनोद पुत्र सुनहरी लाल निवासी राजपुर थाना रिजौर जिला एटा (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का एक्शन, हिस्ट्रीशीटर की हत्या करने आए लॉरेंस गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

यह हुई बरामदगी: साथ ही हथियार बनाने वाले कारखाने से एक कट्टा 12 बोर व 02 कट्टे 315 बोर, अवैध देशी हस्त निर्मित तथा 02 कट्टे 315 बोर अर्द्ध निर्मित,07 खाली केश 315 बोर एवं एक वैल्डिगं मशीन जिसपर ASHA WELD लिखा हुआ,एक ड्रिल बर्मा मशीन,एक आग में हवा देने का पंखा,एक आरी पत्ती लोहे काटने की, एक आरी लकडी काटने की,एक हथौडा,छोटी रेतनी 04, एक ग्राइन्डर,प्लम्बर रिन्च,वैल्डिगं होल्डर 02,01 ठीया (पकड),01 फुटा इन्चीटेप,01 अर्थिगं एगंल,03 बडी रेतनी,01 सडासी लोहा,फनर,01 सावल मय रस्सी के,01 वैल्डगं रोड,01 ठीया लोहा गोल,01 प्लास,04 स्प्रिंग छोटी ,06 बर्मा रोड,01 गाटर ब्लेड,01 एलन की,02 सुम्मी,01 बैरल क्लीनिगं रोड,03 टाकी लोहा,01 इन्चीटेप 03 मीटर व 09 विभिन्न प्रकार की लोहे की पत्तीया आदि सामान को मौके से जप्त किया है. उक्त बदमाश के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर. जिले की बाड़ी सदर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुये अवैध हथियार निर्माण की फैक्ट्री पर छापा मारकर एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, साथ ही पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण की फैक्टरी से 2 कट्टे 315 बोर,1 कट्टा 12 बोर,2 कट्टे 315 बोर अर्द्धनिर्मित के साथ हथियार निर्माण सामग्री को बरामद कर जप्त किया है.

चुनाव से पहले धौलपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्टरी का पर्दाफाश किया है. इस दौरान 1 शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. सहायक उप निरीक्षक मुकेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में बाड़ी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ कमल कुमार जागिंड एवं बाड़ी सर्किल ऑफिसर रवि प्रकाश शर्मा के निकटतम पर्यवेक्षण में धौलपुर डीएसटी टीम के कांस्टेबल अशोक कुमार को जरिए मुखबीर से सूचना मिली कि गांव कचैलपुर में जयवीर पुत्र सरनाम के पाटौरनुमा पशुबाड़े में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही है. इस पर डीएसटी टीम प्रभारी योगेश एएसआई मय टीम व थाना बाडी सदर टीम द्वारा गांव कचैलपुर में कार्रवाई करते हुए 41 वर्षीय विनोद पुत्र सुनहरी लाल निवासी राजपुर थाना रिजौर जिला एटा (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का एक्शन, हिस्ट्रीशीटर की हत्या करने आए लॉरेंस गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

यह हुई बरामदगी: साथ ही हथियार बनाने वाले कारखाने से एक कट्टा 12 बोर व 02 कट्टे 315 बोर, अवैध देशी हस्त निर्मित तथा 02 कट्टे 315 बोर अर्द्ध निर्मित,07 खाली केश 315 बोर एवं एक वैल्डिगं मशीन जिसपर ASHA WELD लिखा हुआ,एक ड्रिल बर्मा मशीन,एक आग में हवा देने का पंखा,एक आरी पत्ती लोहे काटने की, एक आरी लकडी काटने की,एक हथौडा,छोटी रेतनी 04, एक ग्राइन्डर,प्लम्बर रिन्च,वैल्डिगं होल्डर 02,01 ठीया (पकड),01 फुटा इन्चीटेप,01 अर्थिगं एगंल,03 बडी रेतनी,01 सडासी लोहा,फनर,01 सावल मय रस्सी के,01 वैल्डगं रोड,01 ठीया लोहा गोल,01 प्लास,04 स्प्रिंग छोटी ,06 बर्मा रोड,01 गाटर ब्लेड,01 एलन की,02 सुम्मी,01 बैरल क्लीनिगं रोड,03 टाकी लोहा,01 इन्चीटेप 03 मीटर व 09 विभिन्न प्रकार की लोहे की पत्तीया आदि सामान को मौके से जप्त किया है. उक्त बदमाश के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.