ETV Bharat / state

हनीट्रैप गैंग की महिला गिरफ्तार; अश्लील वीडियो से कर रही थी ब्लैकमेल, मांगे थे 5 लाख रुपये - BAREILLY NEWS

बरेली पुलिस ने हनीट्रैप गैंग की शातिर महिला को गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने ग्राम प्रधान से 5 लाख की मांग की थी.

Etv Bharat
हनीट्रैप गैंग की शातिर महिला गिरफ्तार (photo credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 15 hours ago

Updated : 14 hours ago

बरेली: जिले के बारादरी थाने की पुलिस ने हनीट्रैप गैंग की एक शातिर महिला को गिरफ्तार किया है. महिला ने अपने गैंग के साथियों की मदद से एक ग्राम प्रधान को अपने जाल में फंसा कर 5 लाख रुपये की मांग की थी. इसके बाद ग्राम प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हनीट्रैप गैंग के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसका साथी अब भी फरार है. पुलिस की गिरफ्त में आई आरोपी महिला पहले भी कई लोगों को हनी ट्रैप गैंग में फंसा कर ब्लैकमेल कर चुकी है.


बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले सुभनेश कुमार ग्राम प्रधान ने बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले ग्राम प्रधान के गांव के रहने वाले सत्यवीर के साथ मिलकर ग्राम प्रधान सुभनेश का नंबर महिला ने हासिल किया था. उससे बातचीत कर उसे अपने जाल में फंसाया. इसके बाद ग्राम प्रधान सबनेश को हनी ट्रैप गैंग चलने वाली महिला ने मिलने के बहाने बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर में अपने घर बुलाया. फिर नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर 5 लाख की मांग की गई. रुपये न देने पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी थी.

इसे भी पढ़ें - हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश, रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ऐंठे थे 6 लाख रुपये - HATHRAS HONEYTRAP GANG


बरदारी थाने के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जब मामले की जांच की, तो पता चला संजय नगर में रहने वाली महिला अपनी कई महिला साथी और अन्य लोगों के साथ मिलकर हनी ट्रैप का एक गैंग चलाती है. जो प्यार भरी बातों में फंसा कर अपने घर बुलाती है. फिर, इसके बाद अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करती है.

कई महिलाओं के साथ मिलकर चला रही थी गैंग: बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह की माने तो उसके गैंग में तीन चार अन्य लोग शामिल हैं. भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर हनीट्रैप की वारदात को अंजाम देते हैं. इस गैंग के लोगों ने इससे पहले 2022 में भी एक डॉक्टर को अपने जाल में फंसा कर 25 लाख की मांग की थी. उनकी मांग से परेशान होकर डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली थी. फिलहाल, हनीट्रैप गैंग के आरोप में पकड़ी गई आरोपी महिला को बरदारी थाने की पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया है.


यह भी पढ़ें - दुष्कर्म का आरोप लगाकर रुपये ऐंठता था हनीट्रैप गिरोह, दो महिलाओं समेत सात गिरफ्तार - honeytrap in Meerut - HONEYTRAP IN MEERUT

बरेली: जिले के बारादरी थाने की पुलिस ने हनीट्रैप गैंग की एक शातिर महिला को गिरफ्तार किया है. महिला ने अपने गैंग के साथियों की मदद से एक ग्राम प्रधान को अपने जाल में फंसा कर 5 लाख रुपये की मांग की थी. इसके बाद ग्राम प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हनीट्रैप गैंग के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसका साथी अब भी फरार है. पुलिस की गिरफ्त में आई आरोपी महिला पहले भी कई लोगों को हनी ट्रैप गैंग में फंसा कर ब्लैकमेल कर चुकी है.


बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले सुभनेश कुमार ग्राम प्रधान ने बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले ग्राम प्रधान के गांव के रहने वाले सत्यवीर के साथ मिलकर ग्राम प्रधान सुभनेश का नंबर महिला ने हासिल किया था. उससे बातचीत कर उसे अपने जाल में फंसाया. इसके बाद ग्राम प्रधान सबनेश को हनी ट्रैप गैंग चलने वाली महिला ने मिलने के बहाने बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर में अपने घर बुलाया. फिर नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर 5 लाख की मांग की गई. रुपये न देने पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी थी.

इसे भी पढ़ें - हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश, रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ऐंठे थे 6 लाख रुपये - HATHRAS HONEYTRAP GANG


बरदारी थाने के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जब मामले की जांच की, तो पता चला संजय नगर में रहने वाली महिला अपनी कई महिला साथी और अन्य लोगों के साथ मिलकर हनी ट्रैप का एक गैंग चलाती है. जो प्यार भरी बातों में फंसा कर अपने घर बुलाती है. फिर, इसके बाद अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करती है.

कई महिलाओं के साथ मिलकर चला रही थी गैंग: बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह की माने तो उसके गैंग में तीन चार अन्य लोग शामिल हैं. भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर हनीट्रैप की वारदात को अंजाम देते हैं. इस गैंग के लोगों ने इससे पहले 2022 में भी एक डॉक्टर को अपने जाल में फंसा कर 25 लाख की मांग की थी. उनकी मांग से परेशान होकर डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली थी. फिलहाल, हनीट्रैप गैंग के आरोप में पकड़ी गई आरोपी महिला को बरदारी थाने की पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया है.


यह भी पढ़ें - दुष्कर्म का आरोप लगाकर रुपये ऐंठता था हनीट्रैप गिरोह, दो महिलाओं समेत सात गिरफ्तार - honeytrap in Meerut - HONEYTRAP IN MEERUT

Last Updated : 14 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.