मेरठ: जिले में बीते सप्ताह महिला पीटीओ के साथ चेकिंग के दौरान बदसलूकी और उनके कर्मचारियों के साथ की गई हाथापाई करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में ट्रक चालक समेत 25 से 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पीटीओ मेरठ के साथ चेकिंग के दौरान सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, कर्मचारियों के साथ हाथापाई करने के प्रकरण में थाना इंचौली पुलिस द्वारा अब 2 और अभियुक्त गिरफ्तार किया हैं.
जानकारी के अनुसार, महिला पीटीओ की गाड़ी पर उस वक्त कुछ लोगों ने हमला बोल दिया था. जब वह वाहनों की जांच कर रही थी. इस मामले में जहां पहले पुलिस भी गंभीर नहीं थी, लेकिन वहीं जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ, तो पुलिस मामले में अभियुक्तों की तलाश में जुटी है. पुलिस ने इमरान पुत्र मासूम, शाहिद पुत्र खान निवासी ग्राम खरदौनी थाना इंचौली मेरठ को इमरान के कोल्हू इंचौली से गिरफ्तार किया गया है.
पीटीओ प्रीती पाण्डेय ने बताया कि पांचवी बार उन पर ड्यूटी के दौरान हमला हुआ है. वह ऐसे लोगों से डरने वाली नहीं हैं. पीटीओ प्रीती पाण्डेय ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया था. इस बारे में एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला अधिकारी के साथ हुई बदसलूकी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी की है. उन्होंने बताया कि जल्द ही अन्य आरोपियों की पहचान कर उन्हें भी पकड़ा जाएगा. आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है.
इस मामले में क्षेत्रीय संभागीय परिवहन विभाग के अफसरों ने भी अब ये तय किया है कि आगे से जब भी वाहनों के चेकिंग अभियान चलाए जाएंगे, तो पहले स्थानीय पुलिस को भी सूचित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: मेरठ में आप कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, बोले- गृहमंत्री ने किया बाबा साहब का अपमान
यह भी पढ़ें: मेरठ में नर्स को अगवा करने के बाद गैंगरेप, टेंपो में गजक खिलाकर किया बेहोश