ETV Bharat / state

बीजेपी प्रभारी बोल रहा हूं, मेरे खाने पीने और रहने की व्यवस्था कीजिए, पुलिस ने भेजा जेल - लखनऊ भाजपा

भारतीय जनता पार्टी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष का प्रभारी बताकर अधिकारियों को फोनकर होटल और खाने-पीने की व्यव्स्था करवाने का दबाव बनाने वाले ठग को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 23, 2024, 10:09 PM IST

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के यूपी प्रदेश प्रभारी बताकर अधिकारियों को फोनकर होटल और खाने-पीने की व्यव्स्था करवाने का दबाव बनाने वाले ठग को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अभिनेश सिंह है और वह बलिया का रहनेवाला है.

हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक आरोपी अभिनेश सिंह खुद को भारतीय जनता पार्टी का पदाधिकारी और प्रदेश अध्यक्ष प्रभारी बताकर सरकारी विभाग के अधिकारियों को फोन कर गलत पैरवी करता था. इसके अलावा आरोपी अधिकारियों को फोन कर खुद के रहने व खाने-पीने का इंतजाम करने का दबाव भी बनाता था. अधिकारियों के सीयूजी नंबर पर लगातार फोन करने की सूचना बीजेपी कार्यालय को मिली थी, जिसके बाद कार्यालय की ओर से पुलिस को इस संदर्भ में शिकायत की गई थी.

31 जनवरी 2024 को भरत दीक्षित ने हजरतगंज पुलिस को अज्ञात के खिलाफ शिकायत करते हुए यह बताया था कि एक व्यक्ति खुद को भारतीय जनता पार्टी का पदाधिकारी बताते हुए निजी लाभ के लिए अधिकारियों को फोन करता है. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच की और आरोपी अभिनेश सिंह को गिरफ्तार किया है.

आरोपी अभिनेष खुद को प्रदेश अध्यक्ष का प्रभारी बताकर अधिकारियों को फोन करता था. कई बार इसके द्वारा खुद को प्रदेश कार्यालय में तैनात कार्यालय प्रभारी भी बताया. पुलिस ने बताया कि आरोपी इस अंदाज में अधिकारियों से बात करता था, जिससे कई अधिकारी इसके दबाव में आ जाते थे. आरोपी के फिल्मी स्टाइल में फोन करने के बाद कई अधिकारियों ने इसके कहां पर कई जगह पर खंजा व सोलर लाइट भी लगवाई है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली में साइबर ठग ने सीमेंट कारोबारी को बनाया शिकार, छह लाख रुपए का लगाया चूना

यह भी पढ़ें : तेलंगाना : शेयर बाजार में निवेश का मैसेज देकर लोगों से की करोड़ो की ठगी

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के यूपी प्रदेश प्रभारी बताकर अधिकारियों को फोनकर होटल और खाने-पीने की व्यव्स्था करवाने का दबाव बनाने वाले ठग को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अभिनेश सिंह है और वह बलिया का रहनेवाला है.

हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक आरोपी अभिनेश सिंह खुद को भारतीय जनता पार्टी का पदाधिकारी और प्रदेश अध्यक्ष प्रभारी बताकर सरकारी विभाग के अधिकारियों को फोन कर गलत पैरवी करता था. इसके अलावा आरोपी अधिकारियों को फोन कर खुद के रहने व खाने-पीने का इंतजाम करने का दबाव भी बनाता था. अधिकारियों के सीयूजी नंबर पर लगातार फोन करने की सूचना बीजेपी कार्यालय को मिली थी, जिसके बाद कार्यालय की ओर से पुलिस को इस संदर्भ में शिकायत की गई थी.

31 जनवरी 2024 को भरत दीक्षित ने हजरतगंज पुलिस को अज्ञात के खिलाफ शिकायत करते हुए यह बताया था कि एक व्यक्ति खुद को भारतीय जनता पार्टी का पदाधिकारी बताते हुए निजी लाभ के लिए अधिकारियों को फोन करता है. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच की और आरोपी अभिनेश सिंह को गिरफ्तार किया है.

आरोपी अभिनेष खुद को प्रदेश अध्यक्ष का प्रभारी बताकर अधिकारियों को फोन करता था. कई बार इसके द्वारा खुद को प्रदेश कार्यालय में तैनात कार्यालय प्रभारी भी बताया. पुलिस ने बताया कि आरोपी इस अंदाज में अधिकारियों से बात करता था, जिससे कई अधिकारी इसके दबाव में आ जाते थे. आरोपी के फिल्मी स्टाइल में फोन करने के बाद कई अधिकारियों ने इसके कहां पर कई जगह पर खंजा व सोलर लाइट भी लगवाई है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली में साइबर ठग ने सीमेंट कारोबारी को बनाया शिकार, छह लाख रुपए का लगाया चूना

यह भी पढ़ें : तेलंगाना : शेयर बाजार में निवेश का मैसेज देकर लोगों से की करोड़ो की ठगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.