ETV Bharat / state

भगवानपुर और लक्सर में पुलिस ने किया दो चोरियों का खुलासा, चोरी की बाइक और माल के साथ तीन अरेस्ट - हरिद्वार क्राइम न्यूज

Haridwar Crime News भगवानपुर और लक्सर में पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी के मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 26, 2024, 3:05 PM IST

रुड़की: हरिद्वार पुलिस ने चोरी के दो अलग-अलग मामलों का खुलासा करते हुए तीनों चोरों को गिरफ्तार किया है. पहला मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र का है. वहीं दूसरा मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां से पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार किया है.

भगवानपुर थाना क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा: बीती 23 फरवरी को भगवानपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर जमालपुर गांव निवासी शहजाद ने घर से ज्वैलरी व अन्य सामान चोरी होने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. इसके बाद घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया.
पढ़ें- घास लेने गई महिला पर गुलदार ने घात लगाकर किया हमला, घायल

गठित टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और अपना मुखबिर तंत्र भी सक्रिय किया. इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इकबालपुर-पुहाना रोड से अतुल निवासी गायत्री कॉलोनी सलेमपुर और रविन सैनी निवासी सालियर साल्हापुर कोतवाली गंगनहर रुड़की को गिरफ्तार किया. टीम ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से चोरी किए गए (2) मोबाइल, (2) पैण्डल पीली धातु, (1) जोड़ी पायल सफेद धातु, (2) अंगूठी सफेद धातु व दो हजार रुपये की नकदी बरामद की गई.

लक्सर में बाइक चोर गिरफ्तार: हरिद्वार जिले के लक्सर में पुलिस ने वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास चोरी की बाइक बरामद हुई है. लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि लक्सर-हरिद्वार हाईवे पर सुल्तानपुर बेगमपुल पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने बाइक सवार युवक को पकड़ा था. पूछताछ में पकड़े गए आरोपित ने अपना नाम गौतम उर्फ अघोरी बाबा निवासी सुल्तानपुर बताया. आरोपी ने हाल ही में लक्सर कोतवाली क्षेत्र से बाइक चुराई थी. आरोपी के पास से चाकू भी बरामद हुआ.

रुड़की: हरिद्वार पुलिस ने चोरी के दो अलग-अलग मामलों का खुलासा करते हुए तीनों चोरों को गिरफ्तार किया है. पहला मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र का है. वहीं दूसरा मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां से पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार किया है.

भगवानपुर थाना क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा: बीती 23 फरवरी को भगवानपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर जमालपुर गांव निवासी शहजाद ने घर से ज्वैलरी व अन्य सामान चोरी होने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. इसके बाद घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया.
पढ़ें- घास लेने गई महिला पर गुलदार ने घात लगाकर किया हमला, घायल

गठित टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और अपना मुखबिर तंत्र भी सक्रिय किया. इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इकबालपुर-पुहाना रोड से अतुल निवासी गायत्री कॉलोनी सलेमपुर और रविन सैनी निवासी सालियर साल्हापुर कोतवाली गंगनहर रुड़की को गिरफ्तार किया. टीम ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से चोरी किए गए (2) मोबाइल, (2) पैण्डल पीली धातु, (1) जोड़ी पायल सफेद धातु, (2) अंगूठी सफेद धातु व दो हजार रुपये की नकदी बरामद की गई.

लक्सर में बाइक चोर गिरफ्तार: हरिद्वार जिले के लक्सर में पुलिस ने वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास चोरी की बाइक बरामद हुई है. लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि लक्सर-हरिद्वार हाईवे पर सुल्तानपुर बेगमपुल पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने बाइक सवार युवक को पकड़ा था. पूछताछ में पकड़े गए आरोपित ने अपना नाम गौतम उर्फ अघोरी बाबा निवासी सुल्तानपुर बताया. आरोपी ने हाल ही में लक्सर कोतवाली क्षेत्र से बाइक चुराई थी. आरोपी के पास से चाकू भी बरामद हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.