कटिहार: बिहार की कटिहार पुलिस ने गांजे की खेप को बरामद किया है. गांजा तस्कर इतने शातिर थे, कि पुलिस को चकमा देने के लिये गर्लफ्रेंड को कार में बिठाकर पश्चिम बंगाल से गांजे की खेप लेकर आ रहे थे, ताकि महिला को देखकर पुलिस फैमिली समझकर पासिंग दे दे. पुलिस ने इस मामले में महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
कटिहार में गांजा तस्कर गिरफ्तार: दरअसल, जिले के रोशना थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति एसयूवी कार से गांजे की खेप लेकर पश्चिम बंगाल से बिहार की ओर निकला है और थोड़ी देर में रोशना थाना क्षेत्र से गुजरने वाला है. पुलिस ने सूचना मिलते ही महानन्दा चेक पोस्ट पर विशेष सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया.
पुलिस को देख भागने लगे तस्कर: थोड़ी देर बाद एसयूवी कार को आते देख जवानों ने रुकने का इशारा किया तो कार से तीन लोग भागते दिखाई दिए. पुलिस के जवानों ने जब सभी को रोककर कार की तलाशी ली, तो कार के बेसमेंट में अलग-अलग पैकेट में 44 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने कार में मौजूद महिला समेत तीन तस्करों को कार सहित गिरफ्तार कर लिया.
मामले पर पुलिस का बयान: इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में एक अनुज कुमार कटिहार के अमदाबाद थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि दूसरा मनीष कुमार पटना जिले का रहने वाला है, वहीं गर्लफ्रेंड वैशाली की रहने वाली है. बताया कि सभी को जेल भेजकर मामले की जांच की जारही है.
"बरामद एसयूवी कार पश्चिम बंगाल के किसी व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जेल भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है."- अभिजीत कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ
ये भी पढ़ें: कैमूर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 लाख के गांजा के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार - Kaimur Police Arrested Smugglers