राजाखेड़ा(धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा विधानसभा की मनिया थाना पुलिस ने सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हुए अलग-अलग जगह से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 30,900 रुपये बरामद किए है.
थानाधिकारी देवेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने जगदेव की दुकान मांगरोल से आरोपी जगदेव पुत्र जीवाराम निवासी मांगरोल को गिरफ्तार किया है.आरोपित के कब्जे से 11500 रुपए की सट्टा राशि बरामद की गई है. इसी के साथ पुलिस टीम ने मांगरोल निवासी देवेंद्र पुत्र भंवर सिंह को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: 15-15 हजार के इनामी 3 बदमाश गिरफ्तार, पुलिस पर पथराव करने के मामले में चल रहे थे फरार
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 7200 रुपये बरामद किए हैं. पुलिस ने लूला का पुरा रोड मंदिर के पास से गणेश कुमार पुत्र राम सिंह निवासी दौनारी थाना सैंपऊ को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 12200 रुपये सट्टा राशि और सट्टा उपकरण बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपितों के विरुद्ध आरपीजीओ एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. कार्रवाई करने वाली टीम में मनिया थाना धिकारी देवेश कुमार के साथ सहायक उप निरीक्षक अजय सिंह, मोहनलाल, कांस्टेबल रामदास, बंटीराम, शांतवीर, बंटी सिंह, प्रेमचंद, विनोद, आसाराम, वीरी सिंह आदित्य आदि मौजूद थे.