ETV Bharat / state

कैशबैक का फर्जी मैसेज से ठगी, शिकंजे में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार - Cyber crime

Police arrested three cyber criminals. जामताड़ा में छापेमारी के दौरान सदर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने तीन अपराधी को 8 लाख कैश के साथ गिरफ्तार किया. इस मौके पर अपराधी के पास से कई अन्य सामान भी बरामद किया गया है. इनसे पूछताछ के क्रम में नये तरीके से साइबर ठगी का खुलासा हुआ है.

cyber-crime-crackdown-with-8-lakh-cash-jamtada-police
जामताड़ा पुलिस की गिरफ्त में साइबर अपराधी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 13, 2024, 8:28 PM IST

जामताड़ा: जिला पुलिस को साइबर अपराधी को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है. साइबर ठगी के मामले में 8 लाख रुपए के साथ तीन साइबर अपराधी को पुलिस ने रंगेहाथों पकड़ा है. पुलिस ने नकद के अलावा कई मोबाइल फोन, फर्जी सिम, एटीएम कार्ड और मोटरसाइकिल बरामद किया है.

जामताड़ा में साइबर अपराधी गिरफ्तार (ETV Bharat)

जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस द्वारा लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाई जा रही है. शुक्रवार को गुप्ता सूचना पर पुलिस सदर थाना क्षेत्र के झरना पड़ा तिलाबाद गांव पहुंची. जहां छापेमारी कर साइबर ठगी कर रखे गये करीब आठ लाख रुपए के साथ तीन साइबर अपराधी को पकड़ने में सफल रही. पकड़े गए साइबर अपराधी का नाम सूरज दास सुमित पाल और राहुल कुमार रवानी बताया गया है.

पुलिस ने पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से आठ लाख नकद के अलावा आठ मोबाइल फोन, 8 फर्जी सिम, 7 एटीएम कार्ड, दो पासबुक एक चेकबुक दो पैन कार्ड और दो मोटरसाइकिल बरामद किया है. पुलिस अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड बंद होने के नाम पर पर करते थे ठगी

पकड़े गए साइबर अपराधी निजी बैंक के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड बंद होने के नाम पर और माइजियो ऐप से फोन-पे में 999 का कैशबैक का फर्जी मैसेज भेजते थे. ग्राहक को एक्सेप्ट करने के लिए बोलते थे, जैसे ही कोई ग्राहक एक्सेप्ट करते थे तो उनके माइजियो ऐप में पैसा आ जाता था और पैसा को रिचार्ज में खपत करते थे. इसी तरह साइबर तंगी को अंजाम देते थे.

एसपी ने दी जानकारी

एसपी एहतेशाम वकारीब ने पकड़े गए साइबर अपराधियों के बारे में जानकारी दी. एसपी ने बताया कि साइबर अपराधी को झरना पड़ा और तिलाबाद में छापामारी कर पकड़ा गया. एसपी ने बताया कि पकड़ा गया साइबर अपराधी फोनपे और कैशबैक के नाम पर साइबर ठगी का अंजाम देते थे. फिलहाल पकड़े गए साइबर अपराधी पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जामताड़ा जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई के लिए छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- जामताड़ा में पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार, क्रेडिट कार्ड बंद होने का झांसा देकर करते थे ठगी - Cyber Crime

जमाताड़ा में 5 साइबर आपराधी गिरफ्तार, खुले आसमान के नीचे दे रहे थे वारदात को अंजाम

फर्जी बैंक अधिकारी बनकर सीएसपी से निकाले पैसे, अब पहुंच गये जेल! - Cyber Crime

जामताड़ा: जिला पुलिस को साइबर अपराधी को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है. साइबर ठगी के मामले में 8 लाख रुपए के साथ तीन साइबर अपराधी को पुलिस ने रंगेहाथों पकड़ा है. पुलिस ने नकद के अलावा कई मोबाइल फोन, फर्जी सिम, एटीएम कार्ड और मोटरसाइकिल बरामद किया है.

जामताड़ा में साइबर अपराधी गिरफ्तार (ETV Bharat)

जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस द्वारा लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाई जा रही है. शुक्रवार को गुप्ता सूचना पर पुलिस सदर थाना क्षेत्र के झरना पड़ा तिलाबाद गांव पहुंची. जहां छापेमारी कर साइबर ठगी कर रखे गये करीब आठ लाख रुपए के साथ तीन साइबर अपराधी को पकड़ने में सफल रही. पकड़े गए साइबर अपराधी का नाम सूरज दास सुमित पाल और राहुल कुमार रवानी बताया गया है.

पुलिस ने पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से आठ लाख नकद के अलावा आठ मोबाइल फोन, 8 फर्जी सिम, 7 एटीएम कार्ड, दो पासबुक एक चेकबुक दो पैन कार्ड और दो मोटरसाइकिल बरामद किया है. पुलिस अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड बंद होने के नाम पर पर करते थे ठगी

पकड़े गए साइबर अपराधी निजी बैंक के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड बंद होने के नाम पर और माइजियो ऐप से फोन-पे में 999 का कैशबैक का फर्जी मैसेज भेजते थे. ग्राहक को एक्सेप्ट करने के लिए बोलते थे, जैसे ही कोई ग्राहक एक्सेप्ट करते थे तो उनके माइजियो ऐप में पैसा आ जाता था और पैसा को रिचार्ज में खपत करते थे. इसी तरह साइबर तंगी को अंजाम देते थे.

एसपी ने दी जानकारी

एसपी एहतेशाम वकारीब ने पकड़े गए साइबर अपराधियों के बारे में जानकारी दी. एसपी ने बताया कि साइबर अपराधी को झरना पड़ा और तिलाबाद में छापामारी कर पकड़ा गया. एसपी ने बताया कि पकड़ा गया साइबर अपराधी फोनपे और कैशबैक के नाम पर साइबर ठगी का अंजाम देते थे. फिलहाल पकड़े गए साइबर अपराधी पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जामताड़ा जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई के लिए छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- जामताड़ा में पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार, क्रेडिट कार्ड बंद होने का झांसा देकर करते थे ठगी - Cyber Crime

जमाताड़ा में 5 साइबर आपराधी गिरफ्तार, खुले आसमान के नीचे दे रहे थे वारदात को अंजाम

फर्जी बैंक अधिकारी बनकर सीएसपी से निकाले पैसे, अब पहुंच गये जेल! - Cyber Crime

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.