धमतरी : शहर के सराफा दुकान में 8 नवंबर 2024 को हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. धमतरी के सिटी कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है, जिसके कब्जे से चोरी किए गए सारे गहने बरामद किया गया है. जब्त गहनों की कीमत 3 लाख 73 हजार बताई जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है.
सराफा दुकान में चोरी की मिली शिकायत : पुलिस के मुताबिक, प्रार्थी प्रवीण वर्मा ने कोतवाली पुलिस को बताया कि 8 नवम्बर की रात रिसाई पारा स्थित अपनी राधेश्याम ज्वेलरी दुकान बंद कर वह घर चला गया था. रात करीब 3:20 बजे प्रार्थी को फोन पर सूचना मिली कि दुकान का शटर आधा खुला हुआ है. उसने दुकान आकर देखा तो अंदर ज्वेलरी सामान ईधर उधर बिखरा पड़ा था. दुकान में रखे चांदी के जेवरात, बैंटेक्स के सामान और नगदी रकम करीब 95000 रूपये चोरी हो गया था. जिसके बाद प्रार्थी प्रवीण ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी : पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 (ए), 331 (4) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की. 20 नवंबर को मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने बस स्टैण्ड धमतरी के पास संदेही आरोपी अमन चौहान को पकड़ा. पूछताछ के दौरान उसने राधेकृष्ण ज्वेलरी दुकान रिसाईपारा का शटर तोड़कर गहने चुराना स्वीकार किया. आरोपी के कब्जे से चांदी के जेवरात, बेंटेक्स आभूषण कुल जुमला कीमती 3,73,640 रूपये बरामद किया गया.
रिसाई पारा के ज्वेलरी शॉप में चांदी के जेवरात और आर्टिफिशियल ज्वेलरी की चोरी हुई थी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच की जा रही है. : मणिशंकर चंद्रा, एएसपी, धमतरी
धमतरी जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरी की वारदातों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. ताकि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. एएसपी मणीशंकर चन्द्रा और डीएसपी नेहा पवार के मार्गदर्शन में सायबर सेल की मदद से पुलिस लागातार कार्रवाई कर रही है.