धौलपुर : जिले की साइबर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के मुख्य सरगना को सीकर जिले से गिरफ्तार किया है. आरोपी दुबई में रहकर ट्रेडिंग के नाम पर भोले-भाले लोगों को धन दोगुना करने का लालच देकर ठगी करता था. आरोपी अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए भारत आया था, जहां उसे गिरफ्तार किया गया.
सीओ सिटी मुनेश कुमार मीणा ने बताया कि जयपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए 'साइबर शील्ड' और 'ऑपरेशन एंटीवायरस' अभियान चलाए जा रहे हैं. इस अभियान के तहत साइबर पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
ट्रेडिंग के नाम पर लोगों से ठगी : उन्होंने बताया कि साइबर ठगी का मुख्य सरगना 25 वर्षीय हेमंत थ्योरी, जो सीकर जिले का निवासी है, पिछले काफी समय से दुबई में रहकर लोगों से साइबर ठगी कर रहा था. ठगी के इस कारोबार में आरोपी के साथ अन्य लोग भी शामिल थे. आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को फंसा लेता था और उन्हें धन दोगुना, तीन गुना, या चार गुना करने का लालच देकर ठगता था. वह लोगों से डिजिटल पेमेंट के माध्यम से पैसे लेता था, जिसे वह अपने गैंग के सदस्यों को USDT (यूएसडीटी) में भेजता था. फिर उन पैसों को INR (भारतीय रुपया) में बदलकर आपस में बांट लिया जाता था.
इसे भी पढ़ें- सवाई माधोपुर साइबर थाना पुलिस की कार्रवाई: साइबर ठगी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग के 6 सदस्य किए गिरफ्तार
भाई की शादी में आया था सीकर : धौलपुर साइबर पुलिस को इस ठगी की शिकायत मिली थी, जिसमें आरोपियों ने कई लोगों को शिकार बनाया था. सीओ मीणा ने बताया कि आरोपी दुबई में रहते हुए भी ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. हाल ही में पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी सीकर शहर में अपने भाई की शादी समारोह में भाग लेने आया है. इसके बाद साइबर तकनीकी का उपयोग करते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया गया. इसके बाद स्पेशल पुलिस टीम को सीकर भेजा गया, जहां से आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ में आरोपी से कई बड़े मामले सामने आ सकते हैं. सीओ मीणा ने यह भी बताया कि गिरफ्तार हेमंत थ्योरी साइबर ठगी के इस गैंग का मुख्य सरगना है. आरोपी के साथ अन्य गैंग के सदस्य भी ठगी की घटनाओं में शामिल थे. इन सभी आरोपियों की पहचान पहले ही पुलिस द्वारा की जा चुकी थी. इससे पहले साइबर थाना पुलिस ने गैंग के अन्य सदस्य राकेश खोखर, वीरेंद्र चौधरी और सतीश वर्मा को भी गिरफ्तार किया था.