नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में युवक ने सोमवार को 85 साल के बुजुर्ग पिता की दरांती से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान सुंदर नगरी निवासी 85 वर्षीय ओम प्रकाश के रूप में हुई है. वह अपने दो बेटे 40 वर्षीय कृष्णपाल और 35 वर्षीय वेद प्रकाश और किशन पाल के बेटे निखिल (18) और बेटी राशि (14) के साथ रहते थे. आरोपी वेद प्रकाश अविवाहित है.
डीसीपी डॉ. जॉय टीर्की ने बताया कि सोमवार सुबह 7:29 बजे जीटीबी अस्पताल से नंद नगरी पुलिस स्टेशन को सूचना मिली कि किशन पाल नामक शख्स ने अपने पिता ओम प्रकाश को भर्ती कराया, जिन्हें घोषित कर दिया गया है. इसके बाद पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया. साथ ही हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई.
यह भी पढ़ें- नोएडा: रेकी करने के बाद मकानों में चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
जांच में पता चला कि ओमप्रकाश का उसके छोटे बेटे वेद प्रकाश से मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इस दौरान आरोपी ने पिता पर दरांती से हमला कर दिया. डीसीपी ने बताया कि आरोपी वेद प्रकाश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- भलस्वा के सनसनीखेज मर्डर के मुख्य आरोपी को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा, हत्या के बाद से अंडरग्राउंड था