पलामू: झारखंड-बिहार में बड़े नक्सली हमले को अंजाम देने वाले तीन लाख का इनामी में माओवादी राजेंद्र सिंह को पुलिस एवं सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया है. राजेंद्र सिंह बिहार के औरंगाबाद के माली का रहने वाला है. पुलिस सूत्रों के अनुसार राजेंद्र सिंह को सीमावर्ती इलाके से गिरफ्तार किया गया है.
फिलहाल कोई भी पुलिस अधिकारी राजेंद्र सिंह के गिरफ्तारी के मामले में कुछ नहीं बोल रहा है. राजेंद्र सिंह झारखंड के पलामू और बिहार के गया एवं औरंगाबाद के इलाके में सक्रिय था. बिहार सरकार ने राजेंद्र सिंह पर तीन लाख रुपए का इनाम रखा हुआ था. साल 2023 में बरसात के दिनों में पलामू के काला पहाड़ के इलाके में माओवादियों ने लेवी के लिए सात वाहनों को फूंक दिया था. इस घटना को 15 लाख के इनामी माओवादी कमांडर नितेश ने अंजाम दिया था.
नितेश के साथ घटना के दौरान राजेंद्र सिंह शामिल था. राजेंद्र सिंह पर पलामू और बिहार के इलाके में कई बड़े नक्सली हमले को अंजाम देने का आरोप है. राजेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के लिए झारखंड और बिहार पुलिस लंबे समय से प्रयास कर रही थी. राजेंद्र सिंह 15 लाख इनामी माओवादी कमांडर नितेश यादव का बेहद ही गरीबी है और उसके दस्ते का बड़ा चेहरा था. राजेंद्र सिंह बिहार के छकरबंधा के इलाके में सक्रिय था, 2022 में छकरबंधा से निकलकर भाग गया था और पलामू और औरंगाबाद के सीमावर्ती इलाके में सक्रिय था.
ये भी पढ़ें-