लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में बीते दिनों बढ़ी आपराधिक घटनाओं के बाद अब लखनऊ पुलिस एक्शन मोड़ में है. शुक्रवार देर रात पुलिस ने डकैती के कई मामलों में फरार चल रहे इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. यह एनकाउंटर गुडंबा थानांतर्गत रजौली इलाके में हुआ है.
डीसीपी उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि मूल रूप से बाराबंकी के घूंघटौर का रहने वाला सैफ डकैती के कई केस में वांछित चल रहा था. शुक्रवार देर रात गुडंबा थानांतर्गत पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान सैफ को पुलिस ने रोका, जिस पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में सैफ के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं.
डीसीपी ने बताया कि सैफ अपने गैंग के सदस्यों के साथ लखनऊ व आस-पास के जिलों में डकैती की घटनाओं को अंजाम देकर अंडरग्राउंड हो जाता था. पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में छात्राओं के साथ सरेराह छेड़छाड़, FIR के लिए दो थानों के बीच दौड़ती रही पीड़िता, पुलिस ने उलटे डराया
यह भी पढ़ें: देश की आजादी के लिए लखनऊ के इस पार्क में बनती थी बगावत की रणनीति, महात्मा गांधी ने भी यहां फहराया था तिरंगा