नई दिल्ली: किसान आंदोलन को लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर पुलिस की टीम हर जगह अलर्ट है. साथ ही पुलिस बॉर्डर पार से दिल्ली में दाखिल होने वाले पर नजर रख रही है. पुलिस की इसी सतर्कता में बॉर्डर पार से शराब की खेप एक गाड़ी में चोरी छुपे भरकर दिल्ली में सप्लाई करने ला रहे तस्कर को कापसहेड़ा पुलिस ने बॉर्डर पर ही दबोच लिया. इसके पास से डेढ़ हजार क्वार्टर शराब बरामद किया गया है. तस्करी में इस्तेमाल गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान शाकिर के रूप में हुई है. यह हजरत निजामुद्दीन इलाके का रहने वाला है. पहले भी बवाना और सब्जी मंडी थाना इलाके में शराब तस्करी के मामले में शामिल रहा है.
एसीपी सत्यजीत सरीन की टीम कापसहेड़ा बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक गाड़ी गुरुग्राम से बॉर्डर क्रॉस कर कापसहेड़ा की तरफ से आ रही थी. पुलिस को शक हुआ और उसे रोकने की कोशिश की. पुलिस को देखकर गाड़ी चला रहे शख्स ने कार की स्पीड को बढ़ाकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मौका नहीं दिया और उसे दबोच लिया.
ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, कुख्यात वांछित गैंगस्टर रिंकू गिरफ्तार
जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें शराब की पेटियां भरी हुई थी. गाड़ी से 30 कार्टून शराब बरामद किया गया. जिसमें 1500 क्वार्टर भरे हुए थे. पुलिस ने आरोपी शाकिर के खिलाफ कापसहेड़ा थाना में दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पता चला कि वह शराब तस्करी के धंधे में पहले भी शामिल रहा है. आगे की कार्रवाई पुलिस टीम कर रही है. पुलिस यह पता लगा रही है कि यह शराब की खेप दिल्ली में कहां और किसको सप्लाई करता था.
डीसीपी ने कहा बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मी लगातार आने जाने वाले गाड़ियों पर ध्यान रख रहे हैं. कुछ भी संदिग्ध दिखाई पड़ता है, तो तुरंत जांच करके पूछताछ करते हैं और गड़बड़ होने पर पकड़कर उसके खिलाफ एक्शन लेते हैं. शराब तस्करी का मामला पुलिस की इसी पूछता कि वजह से पकड़ा गया है.
ये भी पढ़ें : जवाहर पार्क के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर, AAP विधायक पर लगाए वादाखिलाफी के आरोप