जोधपुर: आईजी कार्यालय की साइक्लोनर टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन साल से फरार 25 हजार के इनामी बदमाश हड़मत सारण को गिरफ्तार कर लिया है. जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि आरोपी सिणधरी थाना क्षेत्र निवासी हड़मत सारण बाड़मेर के बहुचर्चित कमलेश प्रजापति एनकाउंटर मामले की जांच के दौरान फरार हो गया था.
कैसे पकड़ा गया आरोपी ? : विकास कुमार ने बताया कि हड़मत पर पाली रेंज के टॉप 10 अपराधियों में शामिल होने के साथ 25 हजार का इनाम घोषित था. पुलिस को इनपुट मिला था कि वह मध्य प्रदेश सीमा के पास छिपा हुआ है. इसके बाद साइक्लोनर टीम ने तीन दिन तक उस क्षेत्र में डेरा डाले रखा. टीम को पता चला कि आरोपी एक चाय की थड़ी पर आता है. जब वह वहां पहुंचा तो उसे पुलिस के मौजूदगी का आभास हो गया और वह बस से भाग निकला. पुलिस टीम ने उसका पीछा किया और बस से उतरते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें- इनामी हिस्ट्रीशीटर चढ़ा पुलिस के हत्थे, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में दर्ज हैं 20 मामले
कमलेश प्रजापति मामले में मुख्य भूमिका : आईजी ने बताया कि बाड़मेर में कमलेश प्रजापति ने थानाधिकारी की गाड़ी पर हमला किया था. इस घटना में हड़मत सारण ही वह व्यक्ति था जिसने कमलेश को बचाकर भागने में मदद की थी. अप्रैल 2021 में कमलेश प्रजापति पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था, जिसके बाद यह मामला सीबीआई के पास चला गया. सीबीआई ने हड़मत को भी तलब किया था, लेकिन वह गायब हो गया.
मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े इनपुट : आईजी ने बताया कि साइक्लोनर टीम को सूचना मिली थी कि जोधपुर और बाड़मेर जिले के दो बदमाश मध्य प्रदेश से मादक पदार्थों की बड़ी खेप लाने की योजना बना रहे हैं. इसके बाद टीम ने राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के पास केरी गांव में डेरा जमा लिया. टीम ने लोकल इनपुट के आधार पर हडमत की लोकेशन ट्रैक की और अंततः उसे गिरफ्तार कर लिया.