ETV Bharat / state

पुलिस वैन का तोड़ा शीशा, गालियों की बौछार, नशे में युवक का महा'बवाल', देखिये वीडियो - DRUNKEN YOUTH UPROAR

पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में शराब के नशे में हंगामा कर रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

drunken youth uproar
कोटद्वार में नशे में युवक का बवाल (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 1, 2025, 6:33 PM IST

Updated : Jan 1, 2025, 7:08 PM IST

कोटद्वारः साल 2024 के आखिरी दिन 31 दिसंबर और नए साल के जश्न के दौरान उत्तराखंड पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी से सहयोग की अपील की गई थी. लेकिन फिर भी कुछ पर्यटकों और स्थानीय लोग पुलिस के लिए चुनौती बने. पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में भी एक युवक ने नशे की हालत में जमकर उत्पात मचाया. आलम ये रहा कि युवक को कंट्रोल करने में पुलिस के पसीने छुट गए. युवक का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी है.

मामला 31 दिसंबर की देर शाम का है. कोटद्वार में एक युवक ने नशे की हालत में हंगामा करते हुए न केवल सार्वजनिक शांति भंग की, बल्कि पुलिस की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया. मामले के मुताबिक, कोटद्वार पुलिस को डायल 112 के माध्यम से राजकुमार नाम के व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि पटेल मार्ग कोटद्वार में विवेक बिष्ट नाम के व्यक्ति द्वारा उनकी बाइक पर टक्कर मार दी है. और अब उनके साथ मारपीट कर गाली गलौज कर रहा है.

कोटद्वार में शराब के नशे में हंगामा कर रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया (VIDEO-ETV Bharat)

सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जहां विवेक बिष्ट द्वारा सड़क पर सरेआम गुंडागर्दी कर हंगामा किया जा रहा था. पुलिस द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया गया और पुलिस वैन में बिठाया गया. लेकिन युवक लगातार हंगामा करता रहा. इस बीच युवक ने पुलिस वैन का शीशा भी तोड़ दिया.

पुलिस ने बड़ी मुश्किल से युवक पर काबू पाया और कोतवाली लाया गया, जहां पर आरोपी के खिलाफ धारा 281/115(2), 352 बीएनएस और 3 उत्तराखंड लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया. आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं युवक के उत्पात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः थर्टी फर्स्ट की रात उत्तराखंड में जमकर छलके जाम, ₹14 करोड़ से अधिक की शराब गटक गये टूरिस्ट

कोटद्वारः साल 2024 के आखिरी दिन 31 दिसंबर और नए साल के जश्न के दौरान उत्तराखंड पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी से सहयोग की अपील की गई थी. लेकिन फिर भी कुछ पर्यटकों और स्थानीय लोग पुलिस के लिए चुनौती बने. पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में भी एक युवक ने नशे की हालत में जमकर उत्पात मचाया. आलम ये रहा कि युवक को कंट्रोल करने में पुलिस के पसीने छुट गए. युवक का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी है.

मामला 31 दिसंबर की देर शाम का है. कोटद्वार में एक युवक ने नशे की हालत में हंगामा करते हुए न केवल सार्वजनिक शांति भंग की, बल्कि पुलिस की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया. मामले के मुताबिक, कोटद्वार पुलिस को डायल 112 के माध्यम से राजकुमार नाम के व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि पटेल मार्ग कोटद्वार में विवेक बिष्ट नाम के व्यक्ति द्वारा उनकी बाइक पर टक्कर मार दी है. और अब उनके साथ मारपीट कर गाली गलौज कर रहा है.

कोटद्वार में शराब के नशे में हंगामा कर रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया (VIDEO-ETV Bharat)

सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जहां विवेक बिष्ट द्वारा सड़क पर सरेआम गुंडागर्दी कर हंगामा किया जा रहा था. पुलिस द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया गया और पुलिस वैन में बिठाया गया. लेकिन युवक लगातार हंगामा करता रहा. इस बीच युवक ने पुलिस वैन का शीशा भी तोड़ दिया.

पुलिस ने बड़ी मुश्किल से युवक पर काबू पाया और कोतवाली लाया गया, जहां पर आरोपी के खिलाफ धारा 281/115(2), 352 बीएनएस और 3 उत्तराखंड लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया. आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं युवक के उत्पात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः थर्टी फर्स्ट की रात उत्तराखंड में जमकर छलके जाम, ₹14 करोड़ से अधिक की शराब गटक गये टूरिस्ट

Last Updated : Jan 1, 2025, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.